UP News : कार्डधारक को 'ग्रेन एटीएम' से अब 30 सेकेंड में मिल रहा अनाज

28 10
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Mar 2023 01:15 AM
bookmark

UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में राशन लेने के लिए लंबी कतार में लगना अब बीते दिनों की बात हो गयी है, क्योंकि यहां उचित मूल्य की दुकान पर स्थापित अनूठे अनाज एटीएम (ग्रेन एटीएम) से गेहूं और चावल मिलने में मात्र 30 सेकेंड का समय लगता है।

UP News

एटीएम से दुकानदार और कार्डधारक के बहुमूल्य समय की बचत होती है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में 15 मार्च को अनाज एटीएम स्थापित किया गया है और अब तक इससे लगभग 150 राशन कार्ड धारकों को अनाज (चावल और गेहूं) वितरित किया है।

लखनऊ में कोटेदार (उचित मूल्य की दुकान के मालिक) पंकज गिरी ने पीटीआई-भाषा से कहा 'सरकार ने यह अनाज एटीएम प्रदान किया और इसने इसी माह से काम शुरू किया है। इससे पहले कार्ड धारक को अनाज देने में लगभग 2-3 मिनट का समय लगता था, लेकिन अब 30 सेकंड में आपूर्ति हो रही है। इसके माध्यम से अब तक 100-150 राशन कार्ड धारकों को अनाज वितरित किया जा चुका है।" गिरी ने कहा " एटीएम के माध्यम से वितरित किए जा रहे खाद्यान्नों में कम तौल की कोई गुंजाइश नहीं है।"

प्रदेश के खाद्य और नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने बताया कि "फिलहाल देश में ऐसे सात अनाज एटीएम काम कर रहे हैं और इनमें से तीन उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर में स्थापित किये गये हैं।"

शर्मा ने कहा कि राशन कार्ड धारक को उचित मूल्य की दुकान पर ईपीओएस मशीन पर अपना अंगूठा लगाने के बाद तीन किलो चावल और दो किलोग्राम गेहूं मिलेगा।

शर्मा ने एटीएम की सराहना करते हुए कहा, "यह मशीन निश्चित रूप से पहले से प्रचलित घटतौली (कम तौल) पर अंकुश लगाएगी और इससे पारदर्शिता आएगी। इससे राशनकार्ड धारक को उसका वाजिब हक मिलेगा।

UP Electricity Strike : कई क्षेत्रों पर बिजली हड़ताल का प्रभाव दिखना शुरू

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP Electricity Strike : कई क्षेत्रों पर बिजली हड़ताल का प्रभाव दिखना शुरू

IMG 20230318 185411
Strike is impacting other fields
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Mar 2023 12:31 AM
bookmark
उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल (UP Electricity Strike) ने अब अन्य क्षेत्रों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार रात से शुरू हुई विद्युत कर्मियों की हड़ताल ने शुरूआती दौर में ही कई जिलों की सुचारु कार्यव्यवस्था में अड़चनें डालना प्रारम्भ कर दिया है। परिणाम यह है कि घर और दफ़्तर से लेकर औद्योगिक क्षेत्रों तक की कार्यप्रणाली चरमरा गयी है।

UP Electricity Strike

वहीं कई विद्यालयों में चल रहीं बच्चों की वार्षिक परीक्षा में बिजली संकट बाधा बन रहा है। लोगों का कहना है कि सामान्य बिजली आपूर्ति न हो पाने के कारण बच्चे परीक्षा की अच्छी तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। आइये जानते हैं बिजली आपूर्ति न हो पाने के कारण प्रदेश के कुछ प्रमुख जिलों का हाल...

राजधानी लखनऊ

प्रदेश में हुई बिजली कर्मचारियों की हड़ताल (UP Electricity Strike) ने राजधानी लखनऊ को भी बड़े स्तर पर प्रभावित किया है। राजधानी का एक चौथाई भाग बिजली की आपूर्ति न हो पाने के कारण अँधेरे में डूबा हुआ है और इसके अतिरिक्त लोगों को बिजली बिल जमा करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

वाराणसी और गोरखपुर में ठप्प हुईं फैक्ट्रीयाँ

दोनों ही स्थानों पर बिजली की आपूर्ति (UP Electricity Strike) न होने से लोगों को घरों में अपने दैनिक कार्यों में तो मुश्किलों का सामना करना पड़ ही रहा है लेकिन साथ -साथ इन स्थानों की औद्योगिक इकाइयाँ भी प्रभावित हो चुकी हैं। वाराणसी का औद्योगिक क्षेत्र कहे जाने वाले रामनगर में ट्रिपिंग व फाल्ट के कारण कई उत्पादन फैक्ट्रीयाँ बंद पड़ी हुईं हैं। वहीं शहर में कई जगह बिजली आपूर्ति न होने के कारण पीने का पानी प्राप्त करने में लोगों को दिक्क़त आ रही है। गोरखपुर में भी वाराणसी जैसे ही हालात देखे जा सकते हैं। यहाँ चावल और आटे की फैक्ट्रीयाँ बंद होने के कारण लोगों को खाने-पीने का सामान प्राप्त करने में समस्या आ सकती है।

हड़ताल के कारण लेनी पड़ रही प्राइवेट ठेकेदारों की मदद

ट्रिपिंग और फाल्ट के कारण घरों और ऑफिस में मुश्किल का सामना कर रहे लोगों की सुनवाई केस्को में नहीं हो रही है। लोगों नें बताया कि उनकी कम्प्लेन का कोई जवाब नहीं दिया गया है और बाद में वे ज्यादा पैसे देकर प्राइवेट लोगों की मदद से अपने घरों व इलाकों की बिजली के फाल्ट को ठीक करा रहे हैं।

सिपाही दरोगा संभाल रहे बिजली घर

विद्युत विभाग के कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण मची अफरा-तफरी नें अन्य विभागों की कार्यव्यवस्था को भी प्रभावित किया है। बिजली घरों के बाहर हड़ताल पर बैठे हजारों की संख्या में कर्मियों को और बिजली कार्यालयों में अपने नियमित कार्य के लिए पहुंचे लोगों को संभालने में जुटे पुलिस विभाग के लोग भी इस हड़ताल से जूझते नज़र आ रहें हैं। इसके अलावा लेखपालों व प्रशिक्षुओं नें भी कई जगहों पर कमान संभाली। अगर प्रदेश की यह हड़ताल लम्बे समय तक खींची तो विद्युत विभाग के साथ साथ अन्य विभागों को भी विकट समस्याओं से जूझना पड़ेगा।

UP News : बिजली विभाग के 1332 कर्मचारियों की सेवा समाप्त, नए लोगों की भर्ती के निर्देश

अगली खबर पढ़ें

UP News : लखनऊ में गरजे राजनाथ, कहा अब तक 63 मारे जल्दी ही पूरी हो जाएगी सेंच्युरी

25 12
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:04 PM
bookmark

UP News : लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। शनिवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्मार्ट "लखनऊ -ग्रीन" लखनऊ के तहत 1450 करोड़ की 352 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास किया है। इस दौरान राजनाथ सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि विकास की पहली लाइन कानून व्यवस्था होती है। इसलिए जिस तरह से यूपी पुलिस ने 63 अपराधियों को मार गिराया है। जिस रफ्तार से बदमाशों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। उससे लगता है कि जल्द ही 100 का आंकड़ा भी जल्द पूरा होगा। यदि अपराधी पुलिस के साथ टकराने की कोशिश करते हैं तो ऐसे कदम उठाना स्वाभाविक है।

UP News

सीएम योगी ने यूपी में बनाया रिकॉर्ड

रक्षामंत्री ने कहा कि अलग- अलग विभागों में 352 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है। लखनऊ में विकास के जो भी कार्य हो रहे हैं। उनका पूरा श्रेय मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देता हूं। इन परियोजनाओं की स्वीकृति भले ही केंद्र से हुई हो लेकिन राज्य के सीएम ने पूरी रुचि के साथ कार्य किया तभी कार्य समय पर पूरा किया गया है। वहीं सीएम योगी के 6 साल के कार्यकाल पर उन्होंने बधाई दी। इसके साथ ही कहा कि इनका यह कार्यकाल यूपी के लिए रिकॉर्ड है। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर समेत भाजपा के तमाम नेता मंत्री मौजूद रहे।

अटल जी ने देखा था विकास का यही सपना- सीएम

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1450 करोड की परियोजनाओं का लोकार्पण करने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत करता हूं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विकास का सपना देखा था। अटल जी ने इन्ही परियोजनाओं को धरातल पर उठाने के लिए सपना देखा था। जनता को शहीद पथ की सौगात अटल बिहारी वाजपेयी जी ने ही दी थी। वहीं स्मार्ट सिटी लखनऊ को स्मार्ट जैसे सुविधा जनता को मिले इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ आये है।

XBB1.16 : 76 नमूनों में पाया गया कोरोना वायरस का नया प्रकार एक्सबीबी1.16

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।