Thursday, 2 January 2025

Lucknow Murder Case: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर हुए हत्याकांड के पीछे थी जमीन हथियाने की साजिश, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

Lucknow Murder Case : केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के घर हुए हत्याकांड में भले ही पुलिस में तीन आरोपियों को…

Lucknow Murder Case: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर हुए हत्याकांड के पीछे थी जमीन हथियाने की साजिश, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

Lucknow Murder Case : केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के घर हुए हत्याकांड में भले ही पुलिस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हो, लेकिन इस पूरे मामले में अब भी कई और खुलासे होने बाकी हैं। पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ते हुए मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। फुटेज देखने के बाद कई अन्य जानकारियां सामने आई हैं। इस पूरे मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर से भी पूछताछ की जाएगी। आर्म्स एक्ट में दर्ज हुए केस में सोमवार को विकास किशोर को पुलिस की ओर से नोटिस जारी होगी।

CBI जांच हो तभी पता चलेगी सच्चाई

पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल मंत्री के बेटे का आवास था और यहीं पर विकास किशोर अधिकतर रहता था। जिस पिस्टल से हत्या हुई है वह भी विकास किशोर की है। ऐसे में विकास किशोर से पूछताछ के लिए नोटिस जारी की जाएगी। दूसरी ओर विनय श्रीवास्तव के घरवाले लगातार इस पूरे मामले की जांच CBI से करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना कि विकास किशोर उर्फ आशू घटना के समय पर मौजूद नहीं थे लेकिन जांच उनकी भी होनी चाहिए। जिससे की उनके किरदार का भी पता चल पाए। क्योंकि अंतिम संस्कार होने के बाद से न ही विकास किशोर ने घर वालों से कोई संपर्क किया। और न ही मंत्री कौशल विकास ने कोई सांत्वना दी। विनय श्रीवास्तव के परिजन मंत्री के बेटे विकास किशोर को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

52 बीघा अकेले हथियाने के लिए बंटी ने मरवाया- विक्रांत

Lucknow Murder Case
Lucknow Murder Case

Lucknow Murder Case  मृतक के भाई विक्रांत ने कहा कि दो महीने पहले एक जमीन की चर्चा विनय ने घर पर की थी। वो जमीन करीब 52 बीघे के आस पास थी इसकी जानकारी खुद विनय ने घर में थी जिसकी रजिस्ट्री करवानी थी। विक्रांत का आरोप है कि अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी ने पूरी जमीन हथियाने के लिए मेरे भाई को मरवा दिया है। जिस घर में हत्या हुई है उसके एक पीछे की तरफ की दरवाजा है विक्रांत का कहना कि घटना के दौरान करीब 8 लोग मौजूद रहे होंगे। जो पीछे के दरवाजे से आए होंगे। विक्रांत ने पुलिस की जांच पड़ताल पर भी सवाल खड़े किए हैं उसका कहना है कि राजनीतिक दबाव में पुलिस ने कहानी बताकर खुलासा किया है।

पुलिस ने बनाई मनगढ़ंत कहानी- छाया

Lucknow Murder Case 

विनय श्रीवास्तव की मां छाया का रो-रोकर बुरा हाल है। उनको यकीन नहीं हो रहा है कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। वह लगातार सबसे यही कह रही हैं कि उनको न्याय दिलवा दो। उनका कहना है, जिस बंटी को अभी आरोपी तक नहीं बनाया गया, उसी ने खेल किया है। उसने प्रॉपर्टी के लिए मेरे बेटे को मरवा डाला। विनय जुआ तो दूर, शराब तक नहीं छूता था। जुआ-दारू को लेकर विवाद के बाद हत्या की बात को पुलिस की मनगढ़ंत कहानी बताई है। उसने पूरी घटना में केंद्रीय मंत्री के बेटे की हत्या में भूमिका की जांच के लिए CBI से जांच कराने की मांग की है। वहीं, विनय की हत्या के बाद से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है।

मेरा भाई शराब नहीं पीता था- विक्रांत

Lucknow Murder Case 

विक्रांत का दावा है कि मेरा भाई विनय शराब नहीं पीता था और अगर वहां तास खेले जा रहे थे तो तास के पत्ते हमें नहीं दिखे। पुलिस ने मेरे भाई को शराबी और जुआंरी बना दिया है।जबकि सबसे पहले घटनास्थल पर मैं ही पहुंचा था। वहां पर ऐसा कुछ नहीं दिखा था। पुलिस में घटनास्थल पर किया वो सिर्फ खाना पूर्ति के लिया था। वहीं पुलिस पड़ताल में यह बात भी सामने आई है कि विनय श्रीवास्तव की हत्या से पहले शाम करीब 7:30 बजे विकास किशोर की बात अजय से फोन पर हुई थी। जिस समय मंत्री के बेटे व अजय की बाद बात हो रही थी। सभी मंत्री के आवास पर ही मौजूद थे और विकास दिल्ली पहुंच चुका था।

4.08 से 4.10 के बीच हुई हत्या

विनय श्रीवास्तव हत्याकांड में पुलिस ने घटनास्थल पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि घटना शुक्रवार सुबह 4:08 से लेकर 4:10 के बीच हुई है। सीसीटीवी फुटेज में अंकित वर्मा, अजय रावत, शमीम के साथ सौरभ रावत व अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी भी मौके पर मौजूद है। घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपी अंकित वर्मा, अजय रावत शमीम को जेल भेज दिया है। अब जब सीसीटीवी फुटेज में बंटी व सौरभ भी नजर आए हैं तो उनसे भी पुलिस पूछताछ होगी। हालांकि पुलिस का कहना है कि विनय के दोस्त सौरभ रावत व अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी वारदात से पहले ही मौके से चले गए थे। लेकिन मृतक का भाई विक्रांत इस घटना में बंटी के शामिल होने की बात कह रहा है।

UP News : भरभराकर गिर गई 3 मंजिला इमारत, 2 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post