Monday, 23 December 2024

बुझ गया महिला एडीशनल एसपी के घर का चिराग, जानें क्या हुआ

UP News / लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि लखनऊ…

बुझ गया महिला एडीशनल एसपी के घर का चिराग, जानें क्या हुआ

UP News / लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि लखनऊ में तैनात एडीशनल एसपी श्वेता तिवारी के इकलौते बेटे की मंगलवार की सुबह दर्दनाक मौत हो गई। हादसा मंगलवार की सुबह उस वक्त हुआ जब एडीशनल एसपी का आठ वर्षीय बेटा स्केटिंग कर रहा था और उसे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।

UP News in hindi

यह हादसा लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार इलाके में जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर हुआ। मंगलवार की सुबह एडीशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौता बेटा आठ वर्षीय नामिश स्केटिंग कर रहा था कि एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। आनन फानन में क्षेत्रिय लोगों ने बालक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां बच्चे ने दम तोड़ दिया।

आस पास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच सफेद रंग कार दिखी है। उसकी तलाश में टीम को लगाया गया है। मृतक बालक नामिश पर्सनल कोच के साथ रोजाना स्केटिंग करने जाता था। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बेटे का खून से लथपथ शव देख मां बदहवास हो गई।

आपको बता दें कि श्वेता श्रीवास्तव पहले लखनऊ में सीओ गोमती नगर के पद पर तैनात रही थीं। वर्तमान में वह एडिशनल एसपी होकर एसआईटी में तैनात हैं। उनके बेटे की मौत की खबर से साथी अधिकारियों में भी शोक की लहर है। लोग घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।

इस बीच घटना की जांच में लगे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच सफेद रंग कार दिखी है। उस कार की तलाश के लिए टीमों को लगाया गया है।

तहलका मचाने वाली महिला अधिकारी के पति ने भी मचाया तहलका

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post