Education : फॉरेंसिक साइंस में करियर बना सकेंगे यूपी के युवा, दाखिला शुरू

6 2
Youth of UP will be able to make career in forensic science, admission started
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 May 2023 05:01 PM
bookmark
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के युवा अब फॉरेंसिक साइंस से जुड़े क्षेत्रों में भी करियर बना सकेंगे। सरकार ने राजधानी लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज (यूपीएसआईएफसी) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Education

प्रति सेमेस्टर 12 हजार रुपये होगी फीस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस संस्थान से पढ़ाई करने वाले छात्र न सिर्फ फॉरेंसिक साइंस जैसे विषयों में विशेषज्ञ बनेंगे, बल्कि उनकी मदद से प्रदेश सरकार आपराधिक मामलों की वैज्ञानिक पद्धति से जांच को समय से पूरा करने में भी सक्षम हो सकेगी। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अभ्यर्थी 22 मई तक इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश के पहले फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट में जुलाई के मध्य से शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर युवा भी इस पाठ्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे, क्योंकि सरकार ने इसके लिए बेहद कम शुल्क रखा है। फिलहाल इंस्टीट्यूट में फॉरेंसिक से संबंधित पांच पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं, जिसमें कुल 160 छात्रों का दाखिला किया जाएगा। इन सभी पाठ्यक्रमों का शुल्क 12 हजार प्रति सेमेस्टर रखा गया है।

Gorakhpur : योगी आदित्यनाथ का दिखा मानवीय चेहरा, सफाईकर्मी की पूरी की मनोकामना

एक से पांच वर्ष तक के हैं पाठ्यक्रम यूपीएसआईएफसी के निदेशक डॉक्टर जीके गोस्वामी ने बताया कि फॉरेंसिक से संबंधित फिलहाल पांच पाठ्यक्रम बीएससी/एमएससी फॉरेंसिक साइंस, पीजी डिप्लोमा इन फॉरेंसिक डॉक्यूमेंट एग्जामिनेशन, पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी, पीजी डिप्लोमा इन डीएनए फॉरेंसिक और पीजी डिप्लोमा इन फॉरेंसिक बैलिस्टिक एवं एक्स्प्लोसिव्स संचालित किए जा रहे हैं। इसमें बीएससी/एमएससी फॉरेंसिक साइंस पांच वर्ष जबकि चारों डिप्लोमा पाठ्यकम एक-एक वर्ष के हैं। उन्होंने बताया कि बीएससी/एमएससी फॉरेंसिक साइंस पाठ्यक्रम में 40 छात्र, जबकि शेष चार डिप्लोमा पाठक्रम में फिलहाल 30-30 छात्र दाखिला ले सकेंगे। आने वाले समय में मांग के अनुरूप नये पाठ्यक्रम शुरू करने के साथ सभी पाठ्यक्रमों के लिए सीटों में इजाफा किया जाएगा।

Noida News: दबंग युवकों ने की दरोगा से मारपीट, सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास

Education

दाखिले में लागू होगा आरक्षण उन्होंने बताया कि बीएससी/एमएससी फॉरेंसिक साइंस में दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास होना जरूरी है। उसने 12वीं की पढ़ाई भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित विषय से की हो। प्रवेश के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के 60 प्रतिशत अंक, जबकि एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थी के 55 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Political : यूपी में लोगों ने केजरीवाल के काम की राजनीति का समर्थन शुरू किया : आप

2 2
People in UP have started supporting politics of Kejriwal's work: AAP
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:55 AM
bookmark
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में उसके उम्मीदवारों की जीत इस बात का संकेत है कि राज्य के लोगों ने धर्म और जाति की राजनीति से ऊपर उठकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 'काम की राजनीति' का समर्थन करना शुरू कर दिया है।

Political

Patiala : गुरुद्वारा परिसर में शराब पी रही महिला की गोली मारकर हत्या

यूपी निकाय चुनाव के परिणाम उत्साहजनक

उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने शनिवार को आए शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम में कई वार्ड के साथ तीन नगर पालिका अध्यक्ष सीट, छह नगर पंचायत अध्यक्ष सीट और छह नगर निगम पार्षद सीट पर जीत हासिल की है। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, विभिन्न सीट से विजयी हुए आप के आधे से अधिक उम्मीदवार अल्पसंख्यक समुदाय के हैं।

Political

Noida News: पैसों की चोरी को लेकर युवकों में विवाद, चारपाई के पाए से उतारा मौत के घाट

जनता ने जाति धर्म पर आधारित राजनीति को खारिज किया

आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने आप उम्मीदवारों को भारी समर्थन देकर परिवर्तन की राजनीति के लिए अपना अटूट समर्थन व्यक्त किया है। उन्होंने जाति और धर्म आधारित राजनीति को खारिज कर दिया है और केजरीवाल की विकास उन्मुख राजनीति का समर्थन किया है। संजय सिंह ने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल निकाय चुनावों में मिले भारी समर्थन के लिए लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए जल्द ही उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Encounter : जालौन में सिपाही की हत्या करने वाले दोनों बदमाश मुठभेड़ में ढेर

Encounter 1 1
Both the miscreants who killed the soldier in Jalaun were killed in the encounter
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 May 2023 10:17 PM
bookmark
लखनऊ। जालौन जिले में सिपाही की हत्या के आरोपी दो बदमाशों को पुलिस टीम ने रविवार को साझा अभियान में एक मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Encounter

घेराबंदी के बाद बदमाशों ने की गोलीबारी उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि जालौन के क्षेत्राधिकारी (सीओ), नगर के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस, कोतवाली उरई और आटा थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने जब सिपाही की हत्या के आरोपियों की उरई कोतवाली क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र में घेराबंदी की तो दोनों आरोपियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की, जिसमें थाना कोतवाली उरई के ग्राम राहिया निवासी कल्लू उर्फ रमेश तथा इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सरसोखी निवासी रमेश को गोली लग गई। दोनों को उपचार के लिए तत्काल उरई के चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Noida News : हाईटेक सिटी नोएडा में नहीं है सेक्टर-13

मुठभेड़ में इंस्पेक्टर जख्मी बयान के मुताबिक, तलाशी के दौरान बदमाशों के कब्जे से हथियार एवं गोला बारूद बरामद किए गए। वहीं, मुठभेड़ के दौरान थाना कोतवाली उरई के प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर भी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए उरई के चिकित्सालय भिजवाया गया। गौरतलब है कि जालौन जिले के उरई क्षेत्र में अपराधी होने के संदेह में मोटरसाइकिल सवारों का पीछा करने वाले सिपाही भेदजीत सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Encounter

Greater Noida News: शहीद दरियाव सिंह नागर को पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई पुण्यतिथि

9-10 मई की रात बदमाशों ने की थी सिपाही की हत्या पुलिस अधीक्षक (एसपी) ईराज राजा ने बताया था कि उरई कोतवाली क्षेत्र में कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक पुलिस चौकी में तैनात सिपाही भेद जीत सिंह ने 9-10 मई की देर रात्रि लगभग दो बजे दो मोटरसाइकिल सवारों को अपराधी होने के संदेह पर रोकने की कोशिश की थी। राजा के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवारों के नहीं रुकने पर सिपाही ने उनका पीछा किया। उन्होंने बताया कि इस पर बदमाशों ने सिपाही पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।