Wednesday, 8 May 2024

Noida News: दबंग युवकों ने की दरोगा से मारपीट, सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास

Noida News (चेतना मंच)। गुमशुदा लड़की की बरामदगी के लिए दबिश में जा रहे दरोगा के साथ टेंपो सवार तीन…

Noida News: दबंग युवकों ने की दरोगा से मारपीट, सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास

Noida News (चेतना मंच)। गुमशुदा लड़की की बरामदगी के लिए दबिश में जा रहे दरोगा के साथ टेंपो सवार तीन दबंग युवकों ने मारपीट की। मारपीट के दौरान उनकी सरकारी पिस्टल छीनने का भी प्रयास किया गया। झगड़े की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 39 पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Noida News

थाना सेक्टर 49 में तैनात उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार बीती रात्रि अपनी कार से से जा रहे थे। प्रयाग अस्पताल के पास पानी की बोतलों से लदा एक छोटा हाथी टेंपो सड़क पर गलत तरीके से खड़ा हुआ था, जिस कारण यातायात बाधित हो रहा था। काफी देर तक टेंपो की वजह से जाम लगा रहा। इस दौरान उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार अपनी कार से उतर कर टेंपो चालक के पास पहुंचे और उसे टेंपो हटाने को कहा। इस बात को लेकर उनका टेंपो चालक से वाद विवाद हो गया। टेंपो चालक व उसके साथियों ने उपनिरीक्षक के साथ सड़क पर मारपीट शुरू कर दी।

तीन युवकों को किया गया गिरफ्तार

इस दौरान युवकों ने उनकी सरकारी पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी के साथ मारपीट होता देखकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने किसी तरह बीच-बचाव किया। इस दौरान सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 39 पुलिस ने मारपीट कर रहे तीनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान सुमित शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा, हिमांशु शर्मा व अंशु शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा के रूप में हुई है। तीनों आरोपी पानी की बोतल सप्लाई करने का काम करते हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Mizoram: हिंसक झड़पों के बाद मणिपुर से 5,800 से अधिक लोग मिजोरम भागे 

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post