Lucknow News: वर्दी की हनक में चूर यूपी पुलिस का सिपाही, सरेराह युवक पर पिस्टल तानकर जान से मारने की दी धमकी

Vardi
Lucknow News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:19 PM
bookmark
  Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नशे में धुत सिपाही ने मामूली विवाद के बाद अपनी सर्विस पिस्टल तानकर युवक को गोली मारने की धमकी दी है। दरअसल, यह पूरा मामला पारा थाना क्षेत्र स्थित सूर्य नगर क्रासिंग के पास का हैं। हालांकि, नशे में धुत सिपाही को राहगीरों ने पकड़कर किसी तरह से शांत कराया, लेकिन वर्दी की हनक में चूर सिपाही ने दोबारा पिस्टल लेकर युवक को दौड़ा लिया। जिससे वहां पर हड़कंप मच गया। भीड़ जुटने पर धमकी देते हुए भाग https://twitter.com/i/status/1686989529725669376

ACP को सौंपी गई जांच

वहीं बुधवार देर रात वीडियो वायरल होने पर डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने पूरे मामले की जांच एसीपी काकोरी अनूप कुमार को सौंप दी है। इसके साथ ही उसके निलंबन की संस्तुति गोण्डा के एसपी अंकित मित्तल से की है।एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि वीडियो में दिख रहा सिपाही बलवंत सिंह तोमर गोण्डा में तैनात है। उसे नशे में बताया जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने और पीड़ित की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, पारा के डॉक्टर खेड़ा स्थित सोनियानगर में आरोपी सिपाही बलवंत सिंह रहता है।

इससे पहले भी नशे में धुत्त सिपाही का वायरल हुआ था वीडियो

[caption id="attachment_105471" align="aligncenter" width="1280"]Lucknow News Lucknow News[/caption] Lucknow News प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सूर्यनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास नशे में धुत सिपाही बलवंत ने विजेंद्र के पैर में बाइक चढ़ा दी थी। इससे दोनों के बीच विवाद हो गया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने वहां से सिपाही को हटाने का प्रयास किया इतने में वह बौखला गया। इसके बाद उसने सर्विस पिस्तौल निकाल ली। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। इस बीच कुछ लोगों ने सिपाही की वीडियो बना ली और इसे वायरल कर दिया। बता दें कि इससे पहले बीते सोमवार रात करीब 9 बजे वर्दी पहने हुए सचिन हुसैनगंज पीसीएफ बिल्डिंग के पास सड़क पर लेटा हुआ था। नशे में धुत सिपाही अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा था। बार-बार सड़क पर गिर जा रहा था।

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले पर हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, जारी रहेगा एएसआई सर्वे

अगली खबर पढ़ें

Uttar Pradesh News: साइबर ठगों ने अपनाया ऐसा तरीका जिसे जानकर हो जायेंगे हैरान,इसलिए गलती से भी ना करें ये काम

Thagi
Greater Noida
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Aug 2023 04:03 PM
bookmark
  Uttar Pradesh News: ऑनलाइन धोखाधड़ी के अनगिनत मामले सामने आने के बाद भी साइबर ठग किसी न किसी तरह लोगों को अपने जाल में फंसा ही लेते हैं। तरीका भले ही अलग हो लेकिन रणनीति वही रहती है कि, आखिर कैसे लोगों से ठगी की जा सके। ऐसे में ठगों ने इस बार एक ऐसा तरीका अपनाया है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, साइबर जालसाज अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की वायस क्लोनिंग टूल की मदद से आपके अपनों की आवाज को ठगी का माध्यम बना रहे हैं। बता दें कि अब तक इंटरनेट मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल, ओटीपी समेत अन्य तरीकों से ठगी हो रही थी, लेकिन अब जालसाज एआइ के वायस क्लोनिंग टूल की मदद ले रहे हैं। यह टूल आपकी आवाज इतने सलीके से नकल करता है कि अपनी व टूल की आवाज में अंतर नहीं कर पाएंगे।

Uttar Pradesh News: साइबर ठग ऐसे लोगों को बनाते हैं निशाना

यूपी साइबर क्राइम के एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से किसी की भी आवाज की नकल करने के लिए सिर्फ तीन से पांच सेकंड का वीडियो चाहिए। साइबर क्रिमिनल फेसबुक, इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर सर्च कर किसी भी आवाज का सैंपल ले लेते हैं। इसके बाद वायस क्लोन कर उनके परिचित, रिश्तेदारों को फोन किया जाता है। आवाज की क्लोनिंग ऐसी होती है कि पति-पत्नी, पिता-पुत्र तक आवाज नहीं पहचान पा रहे हैं। साइबर अपराधी सबसे पहले किसी शख्स को ठगी के लिए चुनते हैं। इसके बाद उसकी इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल को देखते हैं और उसकी बताकर किसी आडियो व वीडियो को अपने पास रख लेते हैं।

Uttar Pradesh News: गलती से भी न करें ये काम

एआइ के क्लोनिंग टूल की मदद से उसकी आवाज क्लोन करते हैं। फिर उनके परिचित को उसकी आवाज में फोन कर एक्सिडेंट या फिर कोई भी इमरजेंसी बताकर ठगी की जा रही है। यूपी साइबर क्राइम के एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि एआइ की मदद से साइबर ठगी के कई मामलों की जांच हो रही है। साइबर क्राइम की टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि ठगी से बचने के लिए लोगों को अपने अलग-अलग अकाउंट का अलग-अलग पासवर्ड चाहिए। वहीं एक-जैसे पासवर्ड बनाने से बचें। इसके अलावा दोस्त या सगे-संबंधी की आवाज में पैसे के लिए फोन आए तो एक बार खुद फोन करके स्पष्ट कर लें। साइबर जालसाजी शिकार होने पर पीड़ित तत्काल हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।

Baba Bageshwar : अचानक नोएडा पहुंचे बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, दण्डवत लेटकर लिया आशीर्वाद

अगली खबर पढ़ें

Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मुद्दे पर यूपी के सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा त्रिशुल क्या कर रहा है मस्जिद में

12b 2
CM Yogi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:03 AM
bookmark

Gyanvapi Case / लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक मस्जिद में त्रिशुल क्या कर रहा है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी को अगर मस्जिद कहेंगे, तो विवाद होगा। सीएम योगी ने पूछा, त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है ? हमने तो नहीं रखे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा, इस मामले में मुस्लिम पक्ष को आगे आना चाहिए और उन्हें कहना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है, उस गलती के लिए हम चाहते हैं समाधान हो।

Gyanvapi Case

पॉडकास्ट में लिखी अपनी बात

सीएम योगी एक न्यूज एजेंसी के पॉडकास्ट में अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान ज्ञानवापी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि''ज्ञानवापी को अगर मस्जिद कहेंगे, तो विवाद होगा। भगवान ने जिसको दृष्टि दी है, वह देखे न। त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है ? हमने तो नहीं रखे। वहां ज्योतिर्लिंग हैं, देव प्रतिमाएं हैं। दीवारें चिल्ला चिल्ला कर क्या कह रही हैं ?'' उन्होंने कहा कि ''मुझे लगता है कि मुस्लिम पक्ष की तरफ से प्रस्ताव आना चाहिए, कि साहब ऐतिहासिक गलती हुई है, उस गलती के लिए हम चाहते हैं समाधान हो।''

READ MORE - Swami Rambhadracharya : नोएडा में रामभद्राचार्य की कथा के मंच से हो रही है राजनीति, किया सोनिया गांधी का विरोध

Gyanvapi Case - देश में रहना है तो राष्ट्र को मानना होगा

एक और अन्य सवाल के जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, देश संविधान से चलेगा, मत और मजहब से नहीं। देखिए मैं ईश्वर का भक्त हूं, लेकिन किसी पाखंड में विश्वास नहीं करता। आप मत और मजहब अपने तरीके से होगा। अपने घर में होगा। आपके मस्जिद, इबादतगाह तक होगा। सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए नहीं और आपको किसी दूसरे पर नहीं थोप सकते हैं। देश में किसी को रहना है, तो उसे राष्ट्र को सर्वोपरि मानना होगा अपने मत और मजहब को नहीं। Gyanvapi Case

ग्रेटर नोएडा में दर्ज हुई एक FIR ने नोएडा से लेकर छत्तीसगढ़ तक मचा हड़कंप, 3 बड़े अफसर नामजद Greater Noida News

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।