Sanjeev Jeeva Murder Case : लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड मामले में घायल लक्ष्मी का ऑपरेशन हो गया है। वहीं सीने में फंसी गोली को भी निकाल दिया गया है। बीते बुधवार से डेढ़ वर्षीय मासूम केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती है जहां पर उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल वो पहले से बेहतर है लेकिन उसे आईसीयू में रखा गया है। बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने भी घायलों से मुलाकात कर हालचाल जाना था। इसके साथ ही डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश भी दिए थे।
Sanjeev Jeeva Murder Case
डॉक्टर्स की टीम कर रही निगरानी
केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में लक्ष्मी का ऑपरेशन आज दोपहर को किया गया है। वहीं फेफड़े में फंसी गोली को भी सफलता पूर्वक निकाला गया है। लक्ष्मी अब पूरी तरह से होश में है। लेकिन डॉक्टर्स की टीम लगातार उसकी निगरानी में लगी है। लक्ष्मी पहले काफी ठीक है उम्मीद है जल्द ही वो पूरी तरह से ठीक हो जाएगी।
फेफड़े में फंस गई थी गोली
कोर्ट रूम के बाहर कुख्यात शूटर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारा वकील के वेष में आया था। उसने अमेरिकन रिवॉल्वर से गोलियां बरसाईं और जीवा मौके पर ही ढेर हो गया। लेकिन इस घटना में जीवा के अलावा दो पुलिसवाले और डेढ़ साल की बच्ची लक्ष्मी घायल हो गए। गोली बच्ची की पीठ को चीरती हुई उसके फेफड़े में फंस गई थी। पॉइंट ब्लैंक रेंज से चली गोली लगने के बाद इतनी छोटी बच्ची का बच जाना चमत्कार ही कहा जाएगा। क्योंकि पहले गोली बच्ची लक्ष्मी की मां नीलम की उंगली में लगी, फिर उंगली को बेधती हुई बच्ची के शरीर में घुस गई थी।
इसलिए कोर्ट आया था परिवार
बीते 7 जून को लखनऊ के बख्शी का तालाब की रहने वाली नीलम अपने ससुर और पति के साथ केस के मामले में एससी-एसटी कोर्ट आई हुई थी। नीलम और उनका परिवार बीकेटी के भैसामाउ गाजीपुर गांव के रहने वाले हैं। उसके पड़ोसी वैजनाथ से रास्ते को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद पड़ोसी बैजनाथ ने जगदीश और उनके बेटे सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। जगदीश के साथ उनका लड़का सौरव, बहु नीलम और डेढ़ वर्षीय लक्ष्मी उर्फ लाडो कोर्ट आई हुई थी।
दरिंदगी की नग्न कहानी : आखिर फिर क्यों चर्चाओं में अजमेर शरीफ, दहल जाएगा आपका दिल
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।