UP News : उत्तर प्रदेश में रहने वाले नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। जल्दी ही उत्तर प्रदेश में 700 किलोमीटर लंबा एक अनोखा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनेगा। उत्तर प्रदेश के अब तक सबसे लंबे इस नए एक्सप्रेसवे के बनने से पूर्वी उत्तर प्रदेश व पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी बेहद आसान हो जाएगी। UP का नया एक्सप्रेसवे प्रदेश के 22 जिलों से होकर गुजरेगा।
UP News in hindi
कहां से कहां तक बनेगा एक्सप्रेसवे
आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने एक बड़ी घोषणा की है। श्री गडकरी ने कहा कि है कि जल्दी ही उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली शहर तक 700 किमी लंबा नया एक्सप्रेसवे बनेगा।
आपको यह भी बता दें कि गोरखपुर शहर UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शहर है। गोरखपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख शहर है। गोरखपुर शहर के प्रसिद्ध मठ बाबा गोरखनाथ धाम का नाम दुनियाभर में भगवान शिव जी के भक्तों में बेहद आदर से लिया जाता है। अपने गुरूजनों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मठ में श्रीमहंत हैं। इसी गोरखपुर शहर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे पुराने चीनी मिल वाले शहर शामली को सीध जोड़ने के लिए 700 किमी. लंबे एक्सप्रेसवे की घोषणा केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने की है।
22 जिलों को होगा फायदा
गोरखपुर को शामली से जोड़ने वाला 700 किमी. लंबा एक्सप्रेसवे UP के 22 जिलों से होकर गुजरेगा। UP के इन 22 जिलों को एक्सप्रेसवे का फायदा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, नया एक्सप्रेसवे अयोध्या, संत कबीर नगर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर तथा सहारनपुर जिलों से होकर गुजरेगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने यह भी बताया कि नया एक्सप्रेसवे बनाने के लिए 22 जिलों के एक सौ ग्यारह गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। जिन 111 गांवों की जमीन से होकर यह एक्सप्रेसवे बनेगा, उन सभी गांवों के किसानों को बाजार दर पर जमीन का मुआवजा दिया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह भी बताया कि यूपी के गोरखपुर से शामली तक बनने वाले 700 किमी. लंंबे एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 35 हजार करोड़ रुपये का खर्च किए जाएंगे।
यूं ही ‘लेडी सिंघम’ नहीं कहा जाता इस महिला IPS अफसर को
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।