Thursday, 3 April 2025

यूपी के स्कूलों के लिए नया फरमान, लागू होने जा रहा न्यू एजुकेशन प्लान

UP News : उत्तर प्रदेश के स्कूल कालेजों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इस बदलाव के कारण जहां…

यूपी के स्कूलों के लिए नया फरमान, लागू होने जा रहा न्यू एजुकेशन प्लान

UP News : उत्तर प्रदेश के स्कूल कालेजों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इस बदलाव के कारण जहां बच्चों पर बस्तों का बोझ कम किया जा रहा है, वहीं पढ़ाई के लिए समय भी कम किया जा रहा है। यूपी की योगी सरकार राज्य में नया एजुकेशन प्लान लागू करने जा रही है। इस नए प्लान के लागू हो जाने के बाद बच्चों को काफी राहत महसूस होगी।

UP News in hindi

आपको बता दें कि भारत में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) बनाई गई है। इस नीति के तहत भारत के सभी राज्यों को अपने अपने यहां शिक्षण निर्धारित करनी होगी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नई शिक्षा को लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। यूपी के शिक्षा विभाग को नई नियमावली बनाने के निर्देश सरकार द्वारा दिए गए हैं।

कम होगा बस्तों का बोझ

नई नियमावली के अनुसार, वर्ष में अलग-अलग तारीखों में कुल 10 दिन तक छात्रों को बिना बस्ते के आने की छूट मिलेगी जिससे उनके कंधों से बस्तों का बोझ कम होगा। नई नियमावली छात्रों को अधिक समय खेलने, रिक्रिएशन करने, और अपनी रुचि के अनुसार किसी और काम में रुचि लेने का मौका देगी जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी माना जाता है।

राज्य सरकार स्कूल शेड्यूल में बदलाव करेगी। स्कूलों में एक सप्ताह में कुल 29 घंटे पढ़ाई होगी। सोमवार से शुक्रवार तक 5 से साढ़े 5 घंटे के बीच कक्षाओं का संचालन होगा। महीने के हर दूसरे शनिवार कक्षाएं संचालित की जाएंगी जबकि दो शनिवार को अवकाश रहेगा।

40-50 मिनट का प्रत्येक पीरियड

शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्कूलों में कक्षाओं के लिए अधिकतम समय सीमा तय की जाएगी। नए नियमों के आधार पर कक्षाओं की अवधि 35 मिनट होगी और गणित, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान आदि विषयों सहित प्रमुख विषय कक्षाओं की अवधि 40 से 50 मिनट होगी।

उत्तर प्रदेश के इन 3 जिलों की आबादी है सबसे कम

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post