Monday, 23 December 2024

UP News : लखनऊ में नियुक्ति पत्र को लेकर हंगामा, पुलिस ने बरसाईं लाठियां

UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती में 6800 सीटों पर नियुक्ति की मांग को लेकर अन्य…

UP News : लखनऊ में नियुक्ति पत्र को लेकर हंगामा, पुलिस ने बरसाईं लाठियां

UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती में 6800 सीटों पर नियुक्ति की मांग को लेकर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग के अभ्यर्थियों ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारी कार्यालय के अंदर घूस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर किसी तरह एक एक को पकड़कर इको गार्डन पार्क भेज दिया गया है।

UP News in hindi

आपको बता दें कि यूपी में 6800 सीटों पर नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का भी घेराव किया था। इस भर्ती में आरक्षण प्रक्रिया को लागू करने में गलती हुई थी, लेकिन गलतियों में संशोधन के बाद भी नियुक्ति न मिलने से अभ्यर्थी नाराज हैं और वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। दीपावली से पहले भी उन्होंने कई बार प्रदर्शन किया था। लेकिन मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। शिक्षक अभ्यर्थी दो बार मुख्यमंत्री आवास पर भी अचानक पहुंच चुके हैं। हर बार उन्हें आश्वासन देकर वापस भेज दिया जाता है।

दीपावली बीतने के बाद शुक्रवार को अचानक शिक्षक अभ्यर्थी फिर से बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पहुंच गए। वहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और नियुक्ति देने की मांग की, लेकिन पुलिस ने इन्हें वहां से जबरन बसों में भरकर ईको गार्डन भेज दिया। आज फिर नाराज अभ्यर्थियों बीजेपी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी घायल हो गए हैं।

UP STF ने पकड़े PM आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के सदस्य

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post