Lucknow: सेबी (SEBI) के पास है निवेशकों के पुनर्भुगतान का पैसा: सहारा Sahara

Sahara logo
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Mar 2022 08:17 PM
bookmark
सेबी के पास है निवेशकों के पुनर्भुगतान का पैसा: सहारा लखनऊ (ब्यूरो)। सहारा इंडिया परिवार (Sahara India family ) ने पटना हाई कोर्ट  (Patna High Court) के समक्ष कहा कि सेबी के पास जो रूपये 24,000 करोड़ से अधिक की धनराशि जमा है, वह सहारा गु्रप कंपनीज़ के निवेशकों के पुनर्भुगतान के लिए है। किंतु निवेशकों को सेबी  (SEBI )से भुगतान नहीं मिला है और यह धनराशि सेबी के पास व्यर्थ पड़ी है। सहारा इंडिया परिवार (Sahara India family ) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विगत् 09 वर्षों में सेबी ने निवेशकों को केवल रूपये 128 करोड़  (Rs 128 crore )का ही पुनर्भुगतान किया है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश में समूह की अन्य कंपनियों के निवेशकों की देनदारी चुकाने के प्रति कोई रोक नहीं है। पटना उच्च न्यायालय द्वारा जारी सम्मन के वाद सहारा की ओर से न्यायालय के समक्ष उपस्थित हुए वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश प्रसाद सिंह  (Senior Advocate Umesh Prasad Singh) ने एक लिखित उत्तर में यह बात कही। इसके साथ ही यह तर्क भी दिया गया कि सर्वोच्च न्यायालय या किसी अन्य न्यायालय द्वारा सेबी को सहारा (Sahara) की दो कंपनियों के अलावा अन्य कंपनियों/सोसाइटियों के निवेशकों को पुनर्भुगतान करने से रोकने के लिए कोई बाधा या आदेश पारित नहीं किया गया है। जबकि उन कंपनियों द्वारा किए गए निवेश सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फ्रीज़ कर दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वास्तव में लखनऊ उच्च न्यायालय के समक्ष दायर एक रिट याचिका में सेबी ने स्वयं यह कहा था कि सहारा से प्राप्त धन का उपयोग सहारा क्यू शॉप सहित सभी निवेशकों को पुनर्भुगतान करने के लिए किया जाएगा। किसी भी स्थिति में यदि पुनर्भुगतान नहीं किया जाता है, तो पैसा ब्याज सहित सहारा को वापस कर दिया जाएगा। सहारा के वकील द्वारा दाखिल की गई दलीलों का सेबी के वकील संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उच्च न्यायालय ने सेबी को 25 मार्च (25 March) को या उससे पहले लिखित में अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने आगे निर्देश दिया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा उठाए गए सभी सवालों के जवाब देने के लिए मुंबई  (Mumbai ) में सेबी के हेड ऑफि़स का एक जि़म्मेदार अधिकारी 28 मार्र्च को अदालत में उपस्थित हो।
अगली खबर पढ़ें

Prayagraj योगी की लंगोट की जांच की बात कहने वाला सरकारी टीचर सस्पेंड

Hk 622c2c1e3495f
Prayagraj
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Mar 2022 06:15 PM
bookmark

Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सहायक अध्यापक अजीत यादव को निलंबित कर दिया गया है। अजीत यादव ने समाजवादी पार्टी (सपा) की जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। अध्यापक अजीत यादव पर सरकारी कर्मचारी होने के बाद भी चुनावी जनसभा में सपा का प्रचार करने का आरोप है। उन्हें 5 मार्च 2022 को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया था। जवाब न मिलने के चलते शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया।

Prayagraj News

अजीत यादव प्रयागराज के बहरिया क्षेत्र में आने वाले कम्पोजिट विद्यालय, सराय ख्वाजा में टीचर थे। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने उनके आचरण को अध्यापक आचरण सेवा नियमावली के खिलाफ पाया है। उनके विरुद्ध जाँच शुरू कर दी गई है। यह जाँच खंड विकास अधिकारी कर रहे हैं। लगभग हफ्तेभर पहले अजीत यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। तब वो सपा के प्रत्याशी संदीप यादव के समर्थन में जनसभा कर रहे थे। उस वीडियो में वो नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ और अमित शाह की तुलना सांड से करते नज़र आ रहे थे।

https://twitter.com/RajulSh33205416/status/1500173514996785160?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1500173514996785160%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fup-police-suspended-teacher-ajit-yadav-for-using-controversial-statement-against-modi-yogi-and-amit-shah-mc25-nu764-ta764-1497439-1.html

उस वीडियो में उन्होंने कहा था, 'कोई काला सांड अमित शाह के रूप में घूम रहा है। कोई भूरा सांड है जो नरेंद्र मोदी के रूप में घूम रहा है। जब समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो आप देख लेना योगी बाबा, जो आप भगवा पहन कर लुंगी के नीचे लाल लंगोट पहनते हो, उसकी भी जाँच की जाएगी।' यह वीडियो वायरल होने के बाद अजीत यादव के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की माँग हो रही थी। प्रयागराज पुलिस ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए थाना जॉर्जटाउन को अजीत यादव के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे।

अगली खबर पढ़ें

UP Election Results रविवार को होगी योगी-मोदी की मुलाकात, कब होगा शपथ ग्रहण

Yogi modi
UP Election Results रविवार को होगी योगी-मोदी की मुलाकात, कब होगा शपथ ग्रहण
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:58 PM
bookmark

UP Election Results 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election) संपन्न होने के बाद भाजपा को मिली 273 सीटों के बाद अब प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। जिसके बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार यानि 13 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह पार्टी अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा एवं केंद्रीय मंत्री अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे।

UP Election Results 2022

पार्टी सूत्रों के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि इस दौरान भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल एवं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा होगी। लखनउ में योगी आदित्यनाथ से मिलने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। भाजपा के पार्टी कार्यालय पर प्रदेश में सरकार गठन को लेकर भी चर्चाएं होती रही।

अब संभावना इस बात की है कि योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य नेताओं से मिलकर प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा करेंगे। प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद योगी आदित्यनाथ और मोदी की यह पहली मुलाकात होगी।

उधर शुक्रवार शाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने उत्तर प्रदेश की नई विधान सभा के गठन की अधिसूचना तथा सभी 403 नवनिर्वाचित सदस्यों की लिस्ट पेश की। नई विधान सभा के गठन की अधिसूचना जारी होने के उपरान्त लागू आदर्श आचार संहिता का प्रावधान समाप्त हो जाता है। ज्ञातव्य है कि नवनिर्वाचित विधान सभा सदस्यों की सूची प्राप्त होने के बाद संविधान के अंतर्गत राज्यपाल नई सरकार के गठन की प्रक्रिया प्रारम्भ करते हैं।

इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, भारत निर्वाचन आयोग के सचिव अजय कुमार, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी माला श्रीवास्तव व चन्द्रशेखर, विशेष कार्याधिकारी निर्वाचन अधिकारी रमेश राय, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। अब जल्द ही राजयपाल आनंदीबेन पटेल सबसे बड़े दल के तौर पर भाजपा को बुलाने का काम करेंगी। इसके बाद उत्तर प्रदेश में नई सरकार का गठन किया जायेगा।