UPPSC 2022 Result : लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) 2022 परीक्षा के फाइनल रिजल्ट (UPPSC 2022 Result) का ऐलान हो गया है। शुक्रवार शाम रिजल्ट आने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के घरों में खुशी का माहौल है। यूपी में अगर टॉप 10 की बात करें तो उसमें 8 बेटियों ने बाजी मारी है। इसमें लखनऊ की प्रतिक्षा पांडेय दूसरा स्थान हासिल किया है वहीं, सल्तनत परवीन छठा स्थान पाकर डिप्टी कलेक्टर बनी हैं। यह परीक्षा पास करना भले ही आपको सुनने में आसान लग रहा हो लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कोई इसे पहले अटेम्प्ट में पास कर लेता है तो किसी को कई बार प्रयास करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही सल्तनत के साथ भी हुआ है।
UPPSC 2022 Result :
सल्तनत रहती हैं ज्वाइंट फैमिली के साथ
दरअसल, सल्तनत ज्वाइंट फैमिली के साथ लखनऊ के सबौली अलीगंज सेक्टर सी में रहती हैं। उनके परिवार में सभी लोग एक साथ रहते हैं। रिजल्ट आने के बाद जानने वाले लोग, दोस्त और रिश्तेदार सभी उन्हें शुभकामनाएं देने आ रहे थे। वहीं सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे थे। किसी को यकीन नहीं हो पा रहा था कि सल्तनत ने UP PCS का फाइनल रिजल्ट पास कर लिया है। हालांकि, वो यह परीक्षा चौथी बार में पास कर डिप्टी कलेक्टर बनी हैं। सल्तनत ने कहा कि यूपी में मेरा चौथा प्रयास था लेकिन कहते हैं न कि अगर आप ठान लो तो कोई काम मुश्किल नहीं होता है।
कोशिश करोगे तो जरूर मिलेगी सफलता
सल्तनत ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि कठिन परीक्षा होती है लेकिन आप अगर मेहनत से पढ़ाई करते हैं और खुदपर यकीन है तो सफलता जरूर मिलती है। बता दें कि सल्तनत ने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की पढ़ाई न्यू वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीगंज से किया है वहीं इंट्रेगल यूनिवर्सिटी से बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। वहीं सल्तनत की मां ने कहा कि मेरी बेटी ने एक अलग कीर्तिमान स्थापित किया है। मेरा पूरा परिवार, रिश्तेदार, मुहल्ले के लोग और जिसको भी इस बात की जानकारी हुई सभी बहुत खुश हैं। उन्होंने भारत की बेटियों को संदेश देते हुए कहा की सभी मेहनत से पढ़ाई करो और इसी तरह देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाओ । जो बच्चे आईएएस और पीसीएस की तैयारी करते हैं सबमें प्रतिभा होती है। इसलिए कभी हार न मानो भले ही पहली बार में एग्जाम पास न हो पाए लेकिन कोशिश करोगे तो जरूर सफलता मिलेगी।
यूपी में इन 10 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
इस परीक्षा को पास करने टॉप 10 अभ्यर्थियों की बात करें तो उसमें पहले नंबर पर आगरा की दिव्या सिकरवार हैं। दूसरे नंबर पर लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय हैं। तीसरे नंबर पर बुलंदशहर की नम्रता सिंह हैं। चौथे नंबर पर उत्तराखंड की आकांक्षा गुप्ता हैं। पांचवे नंबर पर अंबेडकरनगर के कुमार गौरव हैं। छठे नंबर पर लखनऊ की सल्तनत परवीन हैं। सातवें नंबर पर मध्य प्रदेश की मोहसिना बानो हैं। आठवें नंबर पर प्रयागराज की प्राजक्ता त्रिपाठी हैं। नवें नंबर पर आगरा की ऐश्वर्या दुबे हैं। दसवें नंबर पर गोंडा के संदीप कुमार तिवारी हैं।
364 अभ्यर्थियों का हुआ था चयन
बता दें कि यूपीपीसीएस 2022 एग्जाम के मेंस का रिजल्ट 9 फरवरी 2023 को घोषित किया गया था। इसमें इंटरव्यू के लिए कुल 1071 कैंडिडेट चुने गए थे। इन चुने हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 20 फरवरी से लेकर 21 मार्च 2023 तक हुआ था। फाइनल रिजल्ट में 364 का चयन हुआ है। यूपी पीसीएस 2022 में एसडीएम के 39 पद, डिप्टी एसपी के 93 पद, बीडीओ के 36 पद, नायब तहसीलदार के 34 पद, बीएसए के 13 पद शामिल थे।