Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और नई पहल की है। इस पहल के तहत यूपी की सड़कों को बनाने के मार्ग में आने वाले सभी पेड़ तुरंत हटा दिए जाएंगे। इस काम को करने के लिए यूपी की सरकार 8 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस मद में सरकार ने 7.54 करोड़ रुपये ग्रामीण सड़क अभिकरण को सौंप दिए हैं। इस पैसे को ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की बाधा दूर करने पर खर्च किया जाएगा।
Uttar Pradesh News in hindi
उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना विभाग द्वारा जारी हुए प्रेसनोट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास में जुटी योगी सरकार ने अब प्रदेश के कोने-कोने तक लोगों को नागरिक सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लंबित कार्यों में तेजी लाने की शुरुआत कर दी है।
इस क्रम में योगी सरकार ने व्यापक कार्ययोजना के अंतर्गत अब अयोध्या, आजमगढ़, चित्रकूट, देवरिया, हापुड़, जौनपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, मऊ, पीलीभीत, प्रयागराज व शाहजहांपुर में ग्राम सड़क योजना संबंधी कार्यों को गति प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप इन सभी जिलों में निर्माणाधीन मार्गों पर बाधक पेड़-पौधों को हटाने के लिए योगी सरकार ने ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण को 7.84 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त कर दी है।
पर्यावरण की मंजूरी लेकर आगे बढ़ेंगे निर्माण कार्य
सीएम योगी की मंशा के अनुरूप, ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण को निर्देशित किया गया है कि सभी निर्माण कार्यों को राज्य सरकार की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति नीति के अधीन ही पूर्ण किया जाए।
इसके अतिरिक्त, निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के लिए संबंधित क्षेत्रों में पर्यावरण व अन्य सर्टिफिकेशन व स्वीकृतियां प्राप्त करने की प्रक्रिया को भी जल्द ही पूर्ण कर लिया जाए। सभी निर्माण कार्यों की देखरेख व नियमों के पालन की जिम्मेदारी ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को दी गई है जो यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्माण कार्यों की पूर्ति के दौरान गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता या अन्य अनियमित्ता की गुंजाइश न रहे। Uttar Pradesh News
Noida News Today : नोएडा में बदल गए ट्रैफिक रुट और नियम, जानें क्या है नए नियम Noida Traffic Advisory
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।