Wednesday, 12 March 2025

भीड़ को देखकर स्टेशन पर ट्रेन खड़ी कर भागा ड्राइवर, यात्रियों ने जमकर किया हंगामा

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की…

भीड़ को देखकर स्टेशन पर ट्रेन खड़ी कर भागा ड्राइवर, यात्रियों ने जमकर किया हंगामा

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की थी। इस बीच गोरखपुर जा रही महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का चालक निगतपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन छोड़कर चला गया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यह घटना मिर्जापुर जिले के निगतपुर स्टेशन पर घटी, जहां चालक ने अपनी 18 घंटे की लंबी ड्यूटी के बाद स्वास्थ्य खराब होने और अत्यधिक थकान का हवाला देते हुए ट्रेन रोक दी और आगे यात्रा करने से इनकार कर दिया।

यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

ट्रेन को लंबे समय तक स्टेशन पर खड़ा देखकर यात्रियों गुस्से से आग बबूला हो गए और जमकर हंगामा करने लगा। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों को पुलिस बुलानी पड़ी। यात्री ट्रेन को जल्द से जल्द रवाना करने की मांग कर रहे थे और रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए स्थानीय पुलिस को मौके पर भेजा गया।

बुलाया गया नया चालक

करीब चार घंटे के इंतजार के बाद वाराणसी से एक नया चालक बुलाया गया और फिर ट्रेन को रवाना किया गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रेलवे प्रशासन ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि, चालक की तबीयत बिगड़ने के कारण ट्रेन रुकी थी। हालांकि, उन्होंने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नया चालक भेजने की कोशिश की। रेलवे ने यात्रियों से अपील की कि वे संयम बनाए रखें और किसी भी असुविधा के लिए माफी मांगी।

पुलिस ने क्या कहा?

क्षेत्राधिकारी सदर, अमर बहादुर ने बताया कि चालक ने 18 घंटे की ड्यूटी पूरी करने के बाद ट्रेन रोक दी और उसे आगे चलाने में असमर्थता जताई। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने तुरंत नए चालक की व्यवस्था की और ट्रेन को रवाना किया। Mahakumbh 2025

महाकुंभ पहुंचे हैरी पॉटर, उठाया भंडारे का लुत्फ, जमकर की योगी सरकार की

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करे

Related Post