Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में आज भगदड़ मच गई जिसमें 10 लोगों की मौत की आशंका है और कई घायल हो गए हैं। महाकुंभ मेला में हुए भगदड़ ने सबको हैरान कर दिया है। महाकुंभ में भगदड़ होने के बाद पुलिस प्रशासन टाइट हो गई है और अखाड़ों का अमृत स्नान रोक दिया गया है। जहां एक ओर मेला प्रशासन किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहा है, वहीं दूसरी ओर PM मोदी अब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तीन बार फोन पर बात कर चुके हैं। फिलहाल CM आवास में चल रही मीटिंग अब समाप्त हो चुकी है जिसके बाद CM योगी ने लोगों से खास अपील की है।
कई श्रद्धालुओं की मौत
महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के लिए पहुंची भीड़ में अचानक भगदड़ मच गई जिसके बाद कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है वहीं मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद है। बताया जा रहा है कि अफवाहों के कारण भगदड़ मची है जिसमें महिला-पुरुष समेत तमाम लोग जमीन पर गिर गए। इसके बाद लोग उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गए। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि, अफवाह के कारण भगदड़ मची जिसमें 50 से ज्यादा घायल हैं। वहीं PM मोदी ने तीसरी बार भी CM योगी से बात करके ताजा हालात की जानकारी ली।
CM योगी ने क्या कहा?
प्रयागराज में हुई भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों ने अपील करते हुए कहा कि, किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के आदेशों का पालन करें। बता दें कि लखनऊ में हाई लेवल की मीटिंग हुई जिसमें CM योगी ने मेला क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं और कहा कि, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं CM योगी ने लोगों से अपील की है कि वो आसपास के घाट पर ही स्नान करें। Mahakumbh 2025
प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़, कई लोगों की मौत, पीएम मोदी ने सीएम को दिया राहत कार्य तेज करने का आदेश
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।