UP News : मुजफ्फरनगर में बारिश में मकान गिरने से मां-बेटी की मौत

5 3
Mother and daughter died due to house collapse in rain in Muzaffarnagar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Jul 2023 03:56 PM
bookmark
मुजफ्फरनगर (उप्र)। मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली थाना इलाके में रविवार तड़के तेज बारिश के कारण एक मकान की छत गिर जाने से मलबे में दबकर महिला और उसकी छह वर्षीय बेटी की मौत हो गयी। इस हादसे में उसका पति घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

UP News

पहले भी नोएडा में श्रीमदभागवत कथा कर चुके हैं बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण Baba Bageshwar

आज तड़के हुआ हादसा उप जिलाधिकारी परमानंद झा ने रविवार को को बताया कि नियाजुरा गांव में तड़के 3.30 बजे बारिश के कारण घर की छत गिरने से कविता (26) और उसकी छह वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जबकि उसका पति अक्षय कुमार घायल हो गया।

UP News

UP News : पैसों के लेनदेन के विवाद में दो मजदूरों की हत्या

मृतक के परिवार को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा उप जिलाधिकारी ने बताया कि सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजन को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके अलावा घायलों को तथा मकान क्षतिग्रस्त होने पर भी मुआवजा दिया जाएगा। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #upnews #muzaffernagarnews #rain #home
अगली खबर पढ़ें

Mafia Boss : पश्चिमी यूपी के कुख्यात माफिया सुशील मूंछ पर चला बाबा का बुलडोजर, कुर्क होगी 79 करोड़ की प्रॉपर्टी

17 7
Baba's bulldozer runs on Sushil Mooch, the infamous mafia of Western UP, property worth 79 crores will be attached
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Jul 2023 03:17 PM
bookmark
मुजफ्फरनगर/लखनऊ। यूपी में माफियाराज के विरुद्ध अभियान अभी थमा नहीं है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय माफियाओं की आर्थिक रूप से भी कमर तोड़ी जा रही है। इसी कड़ी में 'बाबा का बुलडोजर' पश्चिमी यूपी के एक और बड़े माफिया की ओर मुड़ गया है। इस माफिया सरगना की 79 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी की कुर्की का फैसला लिया गया है।

Mafia Boss

सुशील मूंछ की प्रॉपर्टी की होगी कुर्की आपको बता दें कि मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला सुशील मूंछ पिछले तीन दशक से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपराध का बड़ा चेहरा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब इस माफिया सरगना की आर्थिक रीढ़ तोड़ी जा रही है। मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस सुशील मूंछ के चचेरे भाई मोरना के ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी की प्रॉपर्टी का एक बड़ा हिस्सा पहले ही कुर्क कर चुकी है।

सावधान : कोरियर कंपनी व मुंबई पुलिस के नाम पर सक्रिय है ठगों का गैंग Noida Crime News

90 करोड़ की प्रॉपर्टी आई है प्रकाश में मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजीव सुमन ने बतायसा कि सुशील मूंछ अपने रिश्तेदारों के नाम अलग-अलग स्थानों पर प्रॉपर्टी खरीद रखी है। यह पूरी प्रॉपर्टी अपराध करके कमाई गई है। अब तक पुलिस के संज्ञान में 90 करोड़ रुपये मूल्य की प्रॉपर्टी आ चुकी है। इसमें से 79 करोड़ की प्रॉपर्टी कंफर्म हो चुकी है। यह सब सुशील मूंछ व उसके गिरोह की ही प्रॉपर्टी है।

Mafia Boss

Big News of Noida : नोएडा के लिए बड़ा तोहफा : पार्क में लीजिये ‘जू’ का मजा

जल्दी ही कुर्क होगी प्रॉपर्टी एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि अब तक सुशील मूंछ की 11 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की जा चुकी है। भोपा थाना क्षेत्र के करहेड़ा, थाना ककरौली क्षेत्र के गांव बेहड़ा, ककराला, ककरौली, अलमासपुर एवं कूकड़ा गांवों में उसकी 79 करोड़ रुपये की सुशील मूंछ व उसके गिरोह की प्रॉपर्टी जल्दी ही जब्त कर ली जाएगी। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #mafiaboss #muzaffarnagarnews #sushilmunch
अगली खबर पढ़ें

Kanwar Yatra : आठ से 16 जुलाई तक बंद रहेंगे मुजफ्फरनगर के सभी स्कूल

23 5
All schools of Muzaffarnagar will remain closed from July 8 to 16
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:10 AM
bookmark

मुजफ्फरनगर (उप्र)। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मुजफ्फरनगर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान आठ से 16 जुलाई तक बंद रहेंगे। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Kanwar Yatra

Viral Video :चलती वंदे भारत ट्रेन में टिकट चेकर ने की चढ़ने की कोशिश, दरवाजा हुआ लॉक, देखे पूरा वीडियो

गंग नहर रोड पर भारी यातायात पर पाबंदी

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बेंगारी ने संवाददाताओं को बताया कि जिले में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर आठ जुलाई से 16 जुलाई तक सरकारी और निजी संस्थानों सहित सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया गया है। कांवड़ यात्रा मंगलवार से शुरू हो गई है और सावन माह में जारी रहेगी। प्रशासन के अनुसार यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यहां गंग नहर रोड पर भारी यातायात पर प्रतिबंध किया गया है। 11 जुलाई से दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात का मार्ग परिवर्तित कर दिया जाएगा।

Kanwar Yatra

गदर 3 कोर्ट में शादी की अर्जी देते ही फंस गई सीमा गुलाम हैदर Noida News

ड्रोन से होगी निगहबानी

प्रशासन के मुताबिक, दिल्ली से देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार राजमार्ग पर यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ दिया जाएगा। बेंगारी ने बताया कि जिले को 16 जोन और 80 सेक्टर में बांटा गया है। हर जोन में मजिस्ट्रेट दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर 1379 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि यात्रा सुरक्षा के लिए तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं।उन्होंने कहा कि निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा।

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #kanwaryatra #muzaffernagar #upnews