Friday, 17 May 2024

UP News : पैसों के लेनदेन के विवाद में दो मजदूरों की हत्या

रामपुर (उप्र)। रामपुर जिला मुख्यालय के सिविल लाइंस कोतवाली थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन के विवाद में दो मजदूरों…

UP News : पैसों के लेनदेन के विवाद में दो मजदूरों की हत्या

रामपुर (उप्र)। रामपुर जिला मुख्यालय के सिविल लाइंस कोतवाली थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन के विवाद में दो मजदूरों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

UP News

सरकारी खजाने में सेंधमारी में शामिल है पूरा गिरोह, कई राज्यों में नोएडा पुलिस की दबिश Noida News

मजदूरों के बीच हुई थी झड़प

पुलिस के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम मुरादाबाद-रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोसी नदी के पुल के पास कुछ मजदूरों के बीच झड़प हुई। आरोपी मजदूरों ने पीड़ितों पर धारदार हथियारों से हमला किया, जिसमें मुंडा पांडे थाना क्षेत्र के नियामतपुर निवासी मुर्तजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सिविल लाइन क्षेत्र के मंसूरपुर निवासी कल्लू घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि कल्लू को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Political News : भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जुड़ 10 नए सदस्य

UP News

सद्दाम और सतवीर गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने आरोपी सद्दाम, इरफान और सतवीर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सद्दाम और सतवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इरफान की तलाश की जा रही है। आरोपी सद्दाम, मुर्तजा के गांव नियामतपुर का ही निवासी है, जबकि इरफान और सतवीर, कल्लू के गांव मंसूरपुर के निवासी हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संसार सिंह ने बताया कि रविवार को अफरोज नामक युवक ने थाना सिविल लाइन में सूचना दी कि उसके पिता कल्लू और उसके पिता के दोस्त मुर्तजा का सद्दाम, इरफान और सतवीर पर मजदूरी का पैसा उधार था और उधारी की रकम को लेने के लिए सद्दाम, इरफान और सतवीर से कोसी नदी के पुल के नीचे मिलने की बात तय हुई थी।

बातचीत के दौरान ही हुआ मुर्तजा और कल्लू पर हमला

सिंह ने बताया कि अपना पैसा लेने के लिए अफरोज अपने पिता कल्लू और मुर्तजा अपने भाई हनीफ के साथ मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान पहले सामान्‍य ढंग से बातचीत हुई और फिर आरोपियों ने मुर्तजा और कल्लू पर धारदार हथियार से वार कर दिया और दोनों को घायल करके वहां से भाग गये। उन्होंने बताया कि हमले में मुर्तजा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कल्‍लू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एएसपी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#upnews #upcrimenews #rampurnews #rampurcrimenews

Related Post