नोएडा। थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के हल्द्वानी गांव के पास छोटा हाथी टेंपो की टक्कर लगने से महिला की मौत हो गई। वहीं, एक्सप्रेस-वे पर सड़क पार कर रहे एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।
Noida News
बेरहम ससुराल वालों का शिकार बनी विवाहिता का शव निकला कब्र से बाहर
देवरिया निवासी शिक्षा पांडेय की मौके पर ही मौत
थाना ईकोटेक-3 प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि मूल रूप से देवरिया निवासी प्रिंस पांडे अपनी पत्नी शिक्षा पांडे के साथ हल्द्वानी गांव में किराये पर रह रहा है। बुधवार को उसकी पत्नी किसी काम से बाजार जा रही थी। इस दौरान पीछे से तेज गति में आ रहे छोटे हाथी टेंपो ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुई शिक्षा पांडे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद मौके से भागने का प्रयास कर रहे टेंपो चालक को लोगों ने मौके पर ही दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने टेंपो चालक को गिरफ्तार कर टेंपो को जब्त कर लिया है।
Noida News
Noida News : इंडिया बुल्स के शेयर मैनेजर को अकेला छोड़कर बीवी चली गई स्वीडन, पीछे हुआ ये हाल
अज्ञात वाहन की चपेट में आया था चमन
वहीं, थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सड़क पार कर रहा (28 वर्षीय) चमन पुत्र रामरतन निवासी ग्राम छपरौली अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान चमन की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।