UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित SGPGI अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिवार में माता-पिता हैं, जो दिल्ली में रहते हैं। उन्हें सूचना देकर बुलाया गया है। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल अभी शिकायत पत्र नहीं मिला है।
पश्चिम बंगाल की मूल निवासी है मृतका
UP News
महिला डॉक्टर की पहचान 30 वर्षीय राजोशी घोराई, पुत्री अनिरूद्ध घोराई के रूप में हुई है। राजोशी SGPGI के एनेस्थीसिया विभाग में कार्यरत थीं। पुलिस ने बताया कि वह मूलतः पश्चिम बंगाल के 24 दक्षिण परगना की रहने वाली थीं।
अचानक बिगड़ गई थी तबियत
UP News
सोमवार सुबह राजोशी हॉस्टल में थीं जब उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। हॉस्टल में रहने वाले साथियों ने उन्हें तुरंत SGPGI अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घरवालों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।UP News
यूपी में गर्मी से जन जीवन बेहाल, आगरा में पर्यटक की मौत
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें