इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नहीं होगा मासिक टेस्ट
प्रयागराज: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (ALLAHABAD CENTRAL UNIVERSITY) के अलावा संघटक कालेजों में प्रोन्नत किए गए स्नातक छात्र-छात्राओं (STUDENTS) का विभाग…
Anzar Hashmi | October 8, 2021 5:47 AM
प्रयागराज: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (ALLAHABAD CENTRAL UNIVERSITY) के अलावा संघटक कालेजों में प्रोन्नत किए गए स्नातक छात्र-छात्राओं (STUDENTS) का विभाग स्तर पर किए जाने वाला मासिक टेस्ट नहीं होगा। अब उनको सीधे वार्षिक परीक्षा (ANNUAL EXAMINATION) में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। इस जानकारी को परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रमेंद्र कुमार सिंह ने साझा किया है।
तीन महीने में कराए जाने वाली इस परीक्षा का आगाज 20 से 30 अक्टूबर के बीच कराया जाना था। अंतिम परिणाम (RESULT) में इसी को आधार मानने को लेकर फैसला लिया गया है। परीक्षा नियंत्रक (CONTROLLER OF EXAM) प्रोफेसर रमेंद्र कुमार सिंह द्वारा सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर इससे अवगत भी किया गया था।
सूचना जारी कर मासिक टेस्ट ना कराने का लिया गया फैसला
पूर्व में विभागाध्यक्षों को भेजे गए पत्र में मिली जानकारी के अनुसार , कुलपति के दिए गए निर्देश पर स्नातक पाठ्यक्रम के तहत बीए, बीएससी, बीकाम और बीएससी होम साइंस द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को तीन महीने तक विभाग स्तर एक टेस्ट (TEST) देना पड़ेगा जो आनलाइन (ONLINE) माध्यम से कराया जाएगा। पहला टेस्ट 20 से 30 अक्टूबर, दूसरा 10 से 18 दिसंबर और तीसरा टेस्ट 10 से 18 फरवरी के बीच कराने का निर्णय लिया गया है।
इसके बाद विभाग तीन में से दो बेहतर टेस्ट परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को उपलब्ध (AVAILABLE) किया जाना है। फिर इसी परिणाम को आधार बनाकर आखिर में परिणाम घोषित कर मार्कशीट (MARKSHEET) दी जाएगी। प्रयोगात्मक परीक्षा और वाइवा केवल आनलाइन कराई जाएगी। यह व्यवस्था कोरोना महामारी के कारण सिर्फ चालू सत्र 2021-22 के लिए ही मान्य रखी जाएगी। हालांकि अचानक परीक्षा नियंत्रक की ओर से सूचना जारी कर बताया गया है कि अब मासिक टेस्ट नहीं कराया जाएगा।