Site icon चेतना मंच

UP DGP: देवेंद्र सिंह चौहान बने UP के नए DGP, कार्यवाहक के तौर पर तैनाती

UP DGP

आईपीएस देवेंद्र सिंह चौहान

लखनऊ। वरिष्ठ आईपीएस (IPS) अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (UP DGP) का पदभार सौंपा गया है अभी उन्हें कार्यवाहक (DGP) बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि देवेंद्र सिंह चौहान (IPS) वर्तमान में (DG) इंटेलिजेंस के पद पर तैनात हैं। नई व्यवस्था होने तक उन्हें DGP का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। उधर सूत्रों का दावा है कि श्री चौहान को लंबे अरसे तक कार्यवाहक के तौर पर ही डीजीपी (UP DGP) बना कर रखा जा सकता है। कुछ जानकार यह भी दावा कर रहे हैं कि श्री चौहान जल्दी ही पूर्णकालिक डीजीपी, DGP बना दिए जाएंगे।

Advertising
Ads by Digiday

Mukul Goyal डीजीपी के पद से आखिर क्यों हटाए गए मुकुल गोयल?

गौरतलब है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल (Mukul Goyal) को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने और विभागीय कार्यों में रुचि ना लेने की वजह से बुधवार रात को डीजीपी के पद से हटाकर डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेज दिया गया। अब उनके स्थान पर आईपीएस देवेंद्र सिंह चौहान को प्रदेश का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

 

Exit mobile version