Thursday, 2 May 2024

UP News : कौन होगा उत्तर प्रदेश का अगला DGP? ये नाम चल रहे आगे

UP News :  उत्तर प्रदेश (UP News) के पुलिस महानिदेशक (DGP) को हटाए जाने के बाद अब नए तैनाती को…

UP News : कौन होगा उत्तर प्रदेश का अगला DGP? ये नाम चल रहे आगे

UP News :  उत्तर प्रदेश (UP News) के पुलिस महानिदेशक (DGP) को हटाए जाने के बाद अब नए तैनाती को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। आपको बता दें कि योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कल शाम डीजीपी मुकुल गोयल को उनके पद से हटा दिया। मुकुल गोयल को डीजीपी के पद से हटा कर नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है।

UP News

मुकुल गोयल के बाद खाली डीजीपी पद के के लिए वरिष्ठतम सूची में 4 आईपीएस (IPS) अफसरों के नीचे होने के बावजूद DG इंटेलिजेंस डॉ डीएस चौहान को डीजीपी पद की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। वहीं इस चार अन्य आईपीएस अफसर भी हैं जिसमें डीजी प्रशिक्षण डॉक्टर आरपी सिंह, विश्वजीत महापात्रा, गोपाल लाल मीणा देवेंद्र सिंह चौहान हैं।

दावेदारों का कहना है कि देवेंदर सिंह  चौहान का डीजीपी के पद पर चयन होना संभव है। देवेंद्र सिंह चौहान वर्तमान में डीजी इंटेलिजेंट के पद पर तैनात है। उनकी सेवानिवृत्ति मार्च 2023 में होनी है वह 1988 बैच के आईपीएस है। चौहान के पास उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक का भी कार्यभार है।

गौरतलब है कि मुकुल गोयल के हटाए जाने के बाद अब नए डीजीपी की रेस में नामों की चर्चा सबसे तेज हो गई है। ने डीजीपी की रेस में सबसे पहला नाम डॉक्टर देवेंद्र सिंह चौहान, आरपी सिंह, आरके विश्वकर्मा, गोपाल लाल मीणा और आनंद कुमार का है। जानकार सूत्रों ने दवा किया है की इसी सप्ताह नए डीजीपी के नाम का एलान कर दिया जायेगा | डीजीपी की दावेदारी में लगे हुए आधा दर्जन आईपीएस अधिकारी अपने अपने ढंग से अपनी गोटियां बैठने में लगे हुए हैं

>> Mukul Goyal डीजीपी के पद से आखिर क्यों हटाए गए मुकुल गोयल?

Related Post