Friday, 20 December 2024

ठगी का नया तरीका आया सामने, AI का इस्तेमाल कर महिला से की ठगी

UP News : देश में ठगी के एक से एक मामले सामने आ रहे है। पुलिस प्रशासन ठगी के एक…

ठगी का नया तरीका आया सामने, AI का इस्तेमाल कर महिला से की ठगी

UP News : देश में ठगी के एक से एक मामले सामने आ रहे है। पुलिस प्रशासन ठगी के एक तरके से लोगों को सतर्क नहीं कर पाते है कि ठग तब तक दूसरा तरीका अपना कर ठगी की घटना को अंजाम दे चुके होते है। ठगी का एक नया तरीका उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है। जहां एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का उपयोग करते हुए एक महिला के साथ ठगी की गई है।

UP News

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मकान मालिक से किराएदार बनकर मदद के नाम पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से 95 हजार की ठगी कर ली गई। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि मकान मालिक ने अपने किराएदार की आवाज सुनकर और मजबूरी समझकर पैसे ट्रांसफर कर दिए थे।

अज्ञात नंबर से आया था कॉल

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में रहने वाली अंजना वर्मा के मकान में एक क्लीनिक संचालित हो रहा है। 26 जनवरी को उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपका किराएदार बोल रहा हूं। मेरा फोन बंद हो गया है, इसलिए नए नंबर से कॉल कर रहा हूं। हॉस्पिटल में कुछ और रुपयों की सख्त जरूरत है। आप मेरे बताए नंबर पर रुपये भेज दीजिए, जल्द ही लौटा देंगे।

UP News 95 हजार की हुई ठगी

पीड़ित अंजना ने बताया कि फोन करने वाले की आवाज किराएदार से मैच कर रही थी। इसी वजह से अंजना झांसे में फंस गईं और पहली बार में 55 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद 25 हजार रुपये और ट्रांसफर कर दिए। जब कॉल करने वाले ने और भी रुपयों की मांग कर ट्रांसफर करवाए तो अंजना को कुछ शक हुआ और उन्होंने किराएदार के नंबर पर कॉल किया। तब पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है। ठग ने अंजना से कुल 95 हजार रुपये ठग ने ट्रांसफर करवा लिए थे। इसके बाद पीड़ित अंजना वर्मा ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है

एडीसीपी ने दी मामले की जानकारी

इस मामले में एडीसीपी साउथ जोन शशांक सिंह का कहना है कि महिला के साथ फ्रॉड हुआ है। उन्हने बताया कि पीड़िता को कॉल करके पैसे ट्रांसफर कराए गए है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। जिस नंबर से कॉल आया था, उस नंबर को भी ट्रेस किया जा रहा है। उसके बाद मामले की कार्रवाई की जाएगी।

जुमे की नमाज से पहले छावनी बना ज्ञानवापी, हाई अलर्ट घोषित

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post