UP News : आजकल ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें मनचलों को सरेराह युवतियों से छेड़खानी करते हुए देखा जा सकता है। मनचलों के हौंसले इतने बुलंद है कि वो युवतियों से सरेआम छेड़खानी करते हैं। इन्हीं हरकतों से कई महिलाएं बाहर आना-जाना छोड़ देती हैं ताकि उन्हें इन चीजों का सामना ना करना पड़े। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक मनचले को छेड़खानी करना इतना भारी पड़ गया है कि वो आगे से किसी को भी छेड़ने से पहले सौ बार सोचेगा।
लोगों ने की मनचले की पिटाई
मामला लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक मनचला एक छात्रा से छेड़खानी कर रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि जिस दौरान ये घटना हुई उस दौरान छात्रा स्कूल जा रही थी। मनचले के छेड़खानी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसे देखकर लोगों ने जमकर कॉमेंट करना शुरू कर दिया है।
लोगों ने मनचले को सिखाया सबक
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक मनचले की भीड़ पिटाई कर रही है। मनचले को भीड़ ने पहले जमीन पर उठाकर पटक दिया। इसके बाद लात-घूंसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। भीड़ यहीं नहीं रुकी वीडियो में देखा जा सकता है कि मनचले पर लात-घूंसों की बरसात कर भीड़ उसे घसीट कर दूसरे जगह ले जाती है और वहां भी उसकी खूब पिटाई कर देती है। मनचले की पिटाई देखकर पास से गुजर रहे लोग भी रुक जाते हैं। जिससे वहां भारी भीड़ इकट्ठी हो जाती है।
पुलिस कर रही जांच UP News
इस मामले में जिले के एडिशनल एसपी ने बताया पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें भीड़ एक शख्स की पिटाई कर रही है। वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मनचले की इस हरकत का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
नेम प्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में योगी सरकार की सफाई, कहा-‘सौहार्द के लिए किया’
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।