UP News : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में चोरी-डकैती का सिलसिला जारी है। आए दिन शातिर बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं और वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग निकलते हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें बाइक सवार बदमाश सड़क पर अकेले जा रही महिला का पर्स छीनकर भाग खड़े हुए थे। जब इस वीडियो ने रफ्तार पकड़ी तो पुलिस चौकन्नी हो गई और बदमाशों की जांच में जुट गई। लखनऊ की इस घटना ने अब नया मोड़ ले लिया है।
बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
मिली जानकारी के अनुसार, ये पूरी घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकास नगर इलाके की बताई गई है। जहां एक महिला सड़क पर अकेली जा रही थी इस दौरान बदमाशों ने महिला का पर्स लूट लिया। जिसके बाद महिला बदमाशों से पर्स छुड़ाने का प्रयास करते हुए सड़क पर घिसटती रही। बदमाशों द्वारा दिए गए इस वारदात की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला की पहचान पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी के रूप में हुई है। आपको बता दें कि यह पूरी घटना 29 नवंबर को हुई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की छानबीन करनी शुरू कर दी थी। ऐसे में पुलिस ने महिला से पर्स छीनने वाले दोनों बदमाशों का एनकाउंटर करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है।
क्या है वायरल वीडियो में?
लखनऊ का जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ उसमें देखा जा सकता है कि, एक महिला सड़क पर अकेले चल रही है, जिसके बाद बाइक सवार दो बदमाश तेज रफ्तार से महिला के बगल से गुजरते हैं और उसका पर्स छीनकर बाइक की स्पीड बढ़ा लेते हैं। जब बदमाशों ने पर्स छीना तो महिला मजबूती से उसे पकड़े हुए थी और बाइक की स्पीड बढ़ने से वो हवा में उछल गई और गिरकर सड़क पर घिसटती रही। बदमाशों की द्वारा की गई इस हरकत से महिला की जान भी जा सकती थी। बता दें कि इस घटना के बाद वहां से एक बाइक सवार गुजरा और उसके पास जाकर रुक गया और महिला की मदद की। UP News