UP News : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के एक गांव की महिला गांव प्रधान ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। महिला प्रधान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन को पत्र लिखकर अपनी मर्जी से जान देने की अनुमति मांगी है। महिला प्रधान के बेटे ने कहा कि उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति दे जाए जो वें 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के उदघाटन वाले दिन अयोध्या जाकर आत्मदाह कर लेंगे।
UP News in hindi
उत्पीड़न से तंग है महिला प्रधान
आपको बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में तैनात महिला जज ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से इच्छा मृत्यु की मांग की थी। अब इच्छा मृत्यु मांगने वाली महिला ग्राम प्रधान भी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की ही रहने वाली है। महिला ग्राम प्रधान का कहना है कि वष 2021 में उत्तर प्रदेश में हुए ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान वह गांव की प्रधान चुनी गई थी। गांव प्रधान बनने के बाद से ही उने विरोधी (जिनको उन्होंने चुनाव में हराया था) उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। पुलिस से भी मिलीभगत करके उनके पति को झूठे केस में फंसा रहे हैं। इस उत्पीड़न से वह इतनी तंग आ गई है कि उसे अपनी जाने देने का मन कर रहा है। इसी कारण उसने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ व गवर्नर को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।
कौन है मौत मांगने वाली महिला प्रधान
आपको यह भी बता दें कि इच्छा मृत्यु मांगने वाली महिला ग्राम प्रधान का नाम गुड्डन देवी है। गुड्डन देवी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बडोखर ख्रुर्द विकास खंड (ब्लॉक) के गोयरा मुगली गांव की गांव प्रधान है। गुड्डन देवी उर्फ गुड्डन मुस्लिम समाज की महिला है। उनका बेटा आमिर खान भारतीय जनता पार्टी का बूथ अध्यक्ष है। आमिर खान ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा गवर्नर से अनुरोध किया है कि रात दिन होने वाले उत्पीड़न से तो मौत ही अच्छी है। पुलिस तथा विरोधी आए दिन उनके परिवर के विरुद्ध फर्जी मामले दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लेते हैं। उन्होंने पत्र में मांग की है कि उन्हें 22 जनवरी 2024 को अयोध्या जाकर आत्मदाह करने की अनुमति प्रदान कर दी जाए। महिला गांव प्रधान का यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पत्र के संज्ञान में आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भी सक्रिय हो गई।
दर्ज हैं 26 FIR
इस विषय में पूछे जाने पर बांदा पुलिस अधीक्षक (सिटी) गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक ने उन्हें इस मामले की जांच सौंपी है। श्री गौतम ने बताया कि गांव प्रधान गुड्डन देवी के पत्र को संज्ञान में लेते हुए उनके आवास पर जाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिय गया है। पुलिस उपाधीक्षक गवेंद्र पाल गौतम ने यह भी बताया कि गुड्डन देवी के पति के विरूद्ध 26 एफआईआर दर्ज हैं। सभी मामलों की बारीकी से जांच की जा रही है।
नए साल के जश्न पर रहेगा बाबा की पुलिस का पहरा, New Year पार्टी को लेकर UP पुलिस ने जारी कर दी गाइड लाइन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।