Tuesday, 18 February 2025

पुलिस लाइन के बाहर खूंखार कुत्तों ने बच्चे को बनाया शिकार

UP News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक दो…

पुलिस लाइन के बाहर खूंखार कुत्तों ने बच्चे को बनाया शिकार

UP News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक दो वर्षीय बच्चे पर कई खूंखार खुत्तों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं ये खूंखार कुत्ते बच्चे के शरीर को नोचते हुए उसे झांडियों में खीचकर ले गए। बच्चे की चीख-पुकार पर पहुंचे पिता और उनके स्टाफ के लोगों ने किसी तरह कुत्तों से बच्चे को छुड़ाया।

UP News

जब तक बच्चे के पिता और अन्य लोग उसके पास पहुंचे तब तक मासूम बेसुध हो चुका था। पूरा शरीर खून से लथपथ था। आनन-फानन बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। फिलहाल लखनऊ के एक निजी अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि घायल मसूम की मल्टीपल सर्जरी की गई है। इस घटना से पुलिस लाइन में रहने वाले कर्मचारी और उनके परिवार भयभीत हैं।

अपने पिता के साथ गया था बच्चा

दरअसल बाराबंकी पुलिस लाइन परिसर में बने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स थाने में गौरव तिवारी कॉन्स्टेबल पद पर तैनात है। पुलिस लाइन परिसर से बाहर थोड़ी दूर पर सीडीओ बंगले के करीब एक प्राइवेट कमरा लेकर गौरव तिवारी परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की परेड और झांकियां दिखाने वह अपने 2 साल के बेटे अथर्व को लेकर पुलिस लाइन आया था। प्रोग्राम खत्म होने के बाद वह बेटे को लेकर स्टाफ के साथ अपने थाने चला गया। थाने में 12 बजे के करीब वह कुछ काम निपटाने लगा। उसी बीच अथर्व खेलता हुआ थाने के कमरे से बाहर आ गया। खेलते-खेलते वह थाने की साइड में चला गया। इसी दौरान 6-7 कुत्ते बच्चे को अकेला पाकर उसके ऊपर टूट पड़े और उसे झाड़ियों तक खींच ले गए।

6-7 कुत्तों ने किया हमला

थोड़ी देर बाद जब गौरव को बेटे की याद आई तो उन्होंने उसे खोजना शुरू किया। गौरव के साथ स्टाफ के लोग भी उसे खोजने लगे। अचानक एक सिपाही की नजर कुछ कपड़ों पर पड़ी तो वह चीखा। उसकी चीख सुनकर गौरव और उनके स्टाफ के लोग भागकर झाड़ियों तक पहुंचे। वहां का नजारा देखकर सभी लोगों का दिल दहल गया। 6-7 कुत्ते अथर्व को बुरी तरह नोच रहे थे।

UP News लखनऊ में बच्चे का इलाज जारी

हालत यह थी कि अथर्व 4-5 जोड़ी कपड़े पहने हुए था। लेकिन कुत्तों ने सारे कपड़े फाड़ डाले। अथर्व के पूरे शरीर पर कुत्तों के पंजों के घाव थे। बच्चे का पूरा शरीर खून से सना हुआ था। आनन-फानन बेसुध अथर्व को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। गौरव तिवारी ने बताया कि बच्चे को गोमतीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस लाइन से विभाग द्वारा हटाए जाएंगे कुत्ते

इस मामलो को लेकर थाना प्रभारी एएनटीएफ अयनुद्दीन ने बताया कि खूंखार कुत्तों ने इस कदर बच्चे के शरीर को नोंचा था, कि देखकर ही दिल दहल उठा। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन परिसर में छोटे-छोटे बच्चे भी रहते हैं। तमाम कुत्ते भी टहलते रहते हैं। पुलिस विभाग इन कुत्तों को हटवाने की व्यवस्था करेगा। प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्रा ने कहा कि घटना दुखद है। पुलिस लाइन परिसर में घूमते मिलने वाले ऐसे खतरनाक कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर पालिका परिषद को लिखा गया है।

महिला को ऑटो में आगे की सीट पर बैठाना चाहता था चालक, पुलिस ने सिखाया सबक

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post