UP News : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मानसून का तांडव देखने को मिल रहा है। लगातार पड़ रही बारिश ने उत्तर प्रदेश के कई लोगों की जान ले ली है तो कईयों की जिन्दगी उथल-पुथल करके रख दी है। आलम कुछ यूं है कि लोग भारी बारिश को देखते हुए अपने-अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। बारिश के चलते कहीं लोगों का कामकाज ठप्प पड़ा हुआ है तो कहीं फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल कन्नौज में बारिश और तेज हवा के कारण हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई जिससे करंट दौड़ पड़ा। करंट की चपेट में आने से दर्जनों झुलस गए हैं।
UP में बारिश मचा रही तांडव
जानकारी के मुताबिक ये घटना कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की है। जहां तेज बारिश और हवाओं के बाद हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर पड़ी। हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से दो दर्जन से अधिक लोग करंट की चपेट में आकर झुलस गए। झुलसे लोगों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। अचानक तार टूटकर गिरने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
बारिश के कारण हुआ हादसा
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि, बारिश और तेज हवाओं के बीच ये हादसा हुआ। आग के शोले जैसे दिखने लगे। घरों में करंट दौड़ गया। जब तार टूटकर गिरा तो मंजर बड़ा भयावह था। चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया था। मोहल्ले के एक शख्स ने बताया कि, हम लोग बैठे हुए थे, जैसे ही बारिश रुकी तो अचानक तार टूटने के बाद आग की लपटें उठीं और करंट फैल गया। हम भागकर बाहर निकले तो हमें भी करंट लग गया। इसी मोहल्ले की एक युवती ने बताया कि तार टूटकर गिरने से नीचे खेल रहे बच्चे करंट की चपेट में आ गए। UP News
मुजफ्फरनगर में नाबालिग को देखकर हैवान बना किराएदार, कर दी दरिंदगी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।