UP News : पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का कहर देखने को नहीं मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ हो गया है और खिली-खिली धूप निकल रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे ने एक बार फिर आतंक मचाना शुरू कर दिया है। घने कोहरे के दस्तक देते ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया है जिसमें एक दो नहीं बल्कि 25 वाहन की भिडंत हो गईं।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला भोजपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां करीब 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव का कार्य शुरू किया, और हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लगे जाम को साफ कराया।
कोहरा बनी हादसे का कारण
खबरों की मानें तो, यह हादसा सुबह 8 बजे के करीब हुआ। कहा जा रहा है कि सुबह इतना अधिक कोहरा नहीं था लेकिन अचानक कोहरे ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को पूरी तरह से घेर लिया। जिसके बाद गाड़ियों की रफ्तार थमने लगी और मेरठ से गाजियाबाद जाने वाली लेन पर गाड़ियों की भिडंत होने लगी। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर करीब 3 किलोमीटर तक टूटी गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गई।
हादसे का वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि इस पूरी घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें कई टूटी-फूटी गाड़ियों को देखा जा सकता है। एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों के आपस में टकराने का यह सिलिसिला करीब 3 किलोमीटर तक चला। हालांकि मौसम और हादसे को देखते हुए गाड़ियों की संख्या ज्यादा होने की भी संभावना जताई जा रही है। फिलहाल गाड़ियों को उठाने के लिए क्रेन की मदद गई और सभी टूटी गाड़ियों को एक्सप्रेसवे के किनारे किया गया जिससे ट्रैफिक का सफाया हो सका। UP News
भगदड़ के बाद अलर्ट मोड पर प्रसाशन, प्रयागराज जंक्शन पर भारी संख्या में पुलिस तैनात
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।