Sunday, 16 February 2025

हापुड़ में शाम ढलते ही नागिन शुरू कर देती है ‘इंतकाम’, रफ्ता-रफ्ता ग्रामीणों को बना रही शिकार

UP News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में स्थित सदरपुर गांव के लोगों में इन दिनों दहशत का माहौल…

हापुड़ में शाम ढलते ही नागिन शुरू कर देती है ‘इंतकाम’, रफ्ता-रफ्ता ग्रामीणों को बना रही शिकार

UP News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में स्थित सदरपुर गांव के लोगों में इन दिनों दहशत का माहौल बना हुआ है। हालात कुछ यूं है कि ग्रामीण इस खौफ के कारण अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। ग्रामीणों में खौफ का कारण है गांव में जहरीले सांप (नागिन) का होना। बताया जा रहा है कि हापुड़ जिले में शाम ढलते ही नागिन अपने बिल से बाहर निकल आती है और  एक-एक कर ग्रामीणों को अपना शिकार बनाना शुरू कर देती है। हापुड़ का ये मामला काफी धडल्ले से वायरल हो रहा है जिसने सोशल मीडिया पर अजीबो गरीब सवाल खड़े कर दिए हैं।

नागिन का ‘इंतकाम’!

जानकारी के मुताबिक इस नागिन ने पिछले कुछ दिनों में बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में 5 लोगों को डस लिया है जिसमें से 3 की मौत हो चुकी है और दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सदरपुर गांव के लोगों की मानें तो, इलाके में नागिन का ‘इंतकाम’ देखने को मिल रहा है। कहा जा रहा है कि हाल ही में नागिन ने एक मकान में बेटा-बेटी के साथ सो रही मां को डस लिया था, जिसके कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी। गांव वाले अभी तीनों ग्रामीणों के शोक से बाहर निकले भी नहीं थे कि अगले ही दिन फिर नागिन ने गांव के एक अन्य युवक और एक महिला को डस लिया। बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है। गांव के लोगों पर एक के बाद एक सांप का हमला देखकर लोग रातों को जागकर घरों के बाहर पहरा दे रहे हैं।

गांव के लोगों की उड़ी नींद UP News

नागिन के इंतकाम ने गांववालों की नींद उड़ाकर रख दी है ऐसे में लोग घरों के अंदर भी पनाह लेने से घबरा रहे हैं। गांव का खौफनाक माहौल देखकर वन विभाग की टीमें सांप को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं। इस बीच दावा किया जा रहा है कि वन विभाग की टीम ने उस सांप को पकड़ लिया है, जिसने ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया था टीम उसे अपने साथ ले गई है। अब विभाग जांच-पड़ताल में जुटा हुआ है कि ग्रामीणों को शिकार बनाने वाला ये सांप आखिर है कि किस प्रजाति का। हालांकि वन विभाग की ओर से नागिन की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन गांव वाले सांप को नागिन का नाम दे रहे हैं।

झांसी में मामूली विवाद पर भिड़े दो गुट, एसिड अटैक में झुलसे 5 लोग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post