UP News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दर्दनाक हादसे होने की खबर सामने आई है। खबर है कि सड़क हादसे में दो दो कांवड़ियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है यह हादसा उस समय हुआ जब पीलीभीत जिले से कांवड़िए गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। इसी दौरान उनका वाहन आवारा गाय से टकरा गया।
कैसे हुई घटना? UP News
मिली जानकारी के मुताबिक, कांवड़ियों के साथ हुए हादसे की खबर जैसे ही मिली, मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने उन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें मरा हुआ घोषित कर दिया गया।
गाजीपुर में दो कांवड़ियों की मौत
बता दें कि इससे पहले यूपी के गाजीपुर में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत हो गई। जबकि तीन कांवड़िये घायल हो गए थे। ये हादसा तब हुआ जब कांवड़िये कैथी मारकंडे धाम से गंगाजल लेकर बाबा धाम के लिए जा रहे थे। मृतक दोनों कांवड़िये नाबालिग थे। UP News
बिग ब्रेकिंग : झारखंड में बड़ा ट्रेन हादसा, 2 की मौत, 30 से ज्यादा घायल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।