UP News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित हिंदू कॉलेज में अब एक नया कोर्स शुरू किया गया है। इस कोर्स का नाम एमए हिंदू स्टडीज है जिसे इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) की नई दिल्ली शाखा ने मंजूरी दी है। इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी हिंदू धर्म, हिंदू अध्ययन के विभिन्न पहलुओं, पाश्चात्य दृष्टि, विधि और प्रवासी हिंदू की भारतीय पहचान जैसे विषयों का अध्ययन करेंगे।
इच्छुक छात्र कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
इग्नू अध्ययन केंद्र के समंवयक प्रो. एके सिंह के अनुसार, एमए हिंदू स्टडीज समेत स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा के कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक छात्र इन कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इच्छुक छात्र ओडीएल मोड में आवेदन लिंक ignouadmission.samarth.edu.in और ऑनलाइन मोड में आवेदन लिंक ignouiop.samarth.edu.in में आवेदन कर सकते हैं।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
इग्नू ने जनवरी 2025 के लिए सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर सभी ओडीएल और ऑनलाइन मोड के कार्यक्रमों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी है। विलंब शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए छात्र हिंदू कॉलेज मुरादाबाद स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र पर कार्यालय समय में संपर्क कर सकते हैं। UP News
एयरपोर्ट की तर्ज पर संवर रहा उत्तर प्रदेश, जल्द बनेगा पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।