UP News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बन रहा एयरपोर्ट के बनने और चालू होने के बाद देश में यूपी की गिनती विकास के लिए जाने जाने वाले प्रदेशों में अग्रणी होगी। ग्रेटर नोएडा का जेवर एयरपोर्ट यूपी का ग्रोथ हब बनेगा। निर्यात को नई दिशा देने के लिए जेवर एयरपोर्ट से पूरे प्रदेश की कनेक्टिविटी को सीधा जोड़ा जा रहा है। इसी के तहत एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का दर्जा हासिल करने वाले जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे बनेगा। इसे यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए 24 किलोमीटर पहले से जोड़ा जाएगा। इसकी अनुमानित लागत 4415 करोड़ रुपये होगी।
नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा
बुलंदशहर होते हुए जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए नए लिंक एक्सप्रेसवे के लिए यूपीडा को नोडल एजेंसी नामित किया गया है। ये एक्सप्रेसवे 76 किलोमीटर लंबा होगा। इसका अंतिम बिंदु गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। प्रदेश में वर्तमान में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और निमार्णाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पश्चिम से पूर्व दिशा की तरफ प्रदेश के बीच से गुजर रहे हैं। केवल बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे उत्तर-दक्षिण में स्थित हैं। फरुर्खाबाद एक्सप्रेसवे के जरिये बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेसवे कनेक्ट होगा। ऐसे में यमुना एक्सप्रेसवे के नजदीक निमार्णाधीन जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा। इसी के साथ यूपी में एक्सप्रेसवे की पूरी ग्रिड अस्तित्व में आ जाएगी, जो यातायात को प्रदेश के किसी भी कोने में बाधा रहित सुविधा देगी।
न्यूनतम बजट में अधिकतम लाभ वाले प्लान पर काम
प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेसवे की सलाहकार कंपनी एडिकान इंडिया न्यूनतम बजट में अधिकतम लाभ वाले प्लान पर काम कर रही है। फरवरी में परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट नियोजन विभाग को भेज दी जाएगी। फिर मार्च तक इस परियोजना की लागत का अनुमोदन एम्पावर्ड फाइनेंस कमेटी से लिया जाएगा। मई से जुलाई के बीच में भूमि अधिग्रहण कर लिया जाएगा। अगले वर्ष फरवरी से निर्माण शुरू हो जाएगा। नए लिंक एक्सप्रेस की अनुमानित लागत 4415 करोड़ रुपये में से जमीन अधिग्रहण पर 4000 करोड़ खर्च होंगे। 1500 करोड़ यूटिलिटी शिफ्टिंग, 2500 करोड़ मार्ग निर्माण और 150 करोड़ अन्य मदों में खर्च होंगे।
देश का सबसे बड़ा एयर कार्गो हब बनेगा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कारण यमुना प्राधिकरण क्षेत्र देश का सबसे बड़ा एयर कार्गो हब भी बनेगा। यूपी के उत्पाद तेजी से और प्रभावी तरीके से पूरी दुनिया तक पहुंचेंगे। बड़े पैमाने पर कोल्ड स्टोरेज और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के डिपो बनाए जा रहे हैं। एयरपोर्ट के पहले चरण में 37 एकड़ में कार्गो टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है, जिसे भविष्य में 80 एकड़ तक विस्तारित किया जाएगा। यह अब तक का सबसे बड़ा कार्गो टर्मिनल होगा, जिसकी शुरुआती क्षमता प्रति वर्ष 2 लाख टन माल परिवहन की होगी। लिंक एक्सप्रेस वे इसकी क्षमता को और बढ़ाएगा। UP News
एक्सपोर्ट हब और कार्गो हब से मिलेगी नई रफ्तार
जेवर एयरपोर्ट के नजदीक एक्सपोर्ट हब स्थापित किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा फायदा किसानों और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी इकाइयों को मिलेगा। विश्व बैंक की मदद से संचालित होने वाली यूपी एग्रीज योजना के तहत एसवंजेड (स्पेशल इकोनामिक जोन) बनेगा। एक्सपोर्ट हब के जरिए मूंगफली, सब्जी, काला नमक चावल तिल सहित कई उत्पादों के निर्यात में तेजी आएगी। UP News
नोएडा के किसानों को बड़ी सौगात, विधायक ने बांटे भूखंड आवंटन पत्र
टर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।