Thursday, 19 December 2024

पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह का किया भंडाफोड़, लोगों को ऐसे बनाते थे शिकार

UP News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने…

पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह का किया भंडाफोड़, लोगों को ऐसे बनाते थे शिकार

UP News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। वारणसी पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इस गिरोह के 4 ठगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर लोगों का पैसा निकालने का काम करता है।

UP News

वाराणसी के लालपुर-पाण्डेयपुर थाने की पुलिस इस गिरोह के चार ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए ठगों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 132 एटीएम कार्ड, पैसा निकालने में प्रयुक्त पत्ती और औजार बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने ठगों के पास से 21 हजार रुपये नगद, 6 मोबाइल फोन और कार बरामद की है।

देश के कई राज्यों में की ठगी

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि छत्तीसगढ, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में लोगों को अपना शिकार बनाते थे। ये ठग एटीएम बूथ के बाहर खड़े रहते थे। बताया जा रहा है कि ये ठग लोगों को मदद का झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे। जब वह व्यक्ति पिन डालता तो उसे याद कर लेते। उस व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसी बैंक का दूसरा कार्ड दे देते थे। इसके बाद उसके एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते थे।

मशीन में पत्ती लगाकर रोकते थे पैसा

पुलिस पूछताछ के दौरान इन शातिरों ने ठगी का एक अन्य तरीका भी बताया है। पकड़े गए ठगों ने पुलिस को बताया कि वे एटीएम मशीन में पैसा निकासी वाले स्थान पर एक पत्ती लगाकर छोड़ देते है। उसके बाद एटीएम के अगल-बगल खड़े होकर निगरानी करते थे। जब कोई ग्राहक एटीएम में पैसा निकासी करने पहुंचता और सारा प्रोसेस पूरा होने के बाद एटीएम मशीन में लगाई गई पत्ती के कारण पैसा बाहर नहीं आता था। जब ग्राहक एटीएम से बाहर कुछ दूर चला जाता है तो हम पिलास और पेचकस की मदद से पत्ती निकालकर पैसे चोरी कर लेते।

UP News

डीसीपी ने दी मामले की जानकारी

इस मामले को लेकर डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि थाना लालपुर-पाण्डेयपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर चार वांछित ठगों को गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया कि ये चारों ठग बिहार के नवादा और गया के रहने वाले है। पकड़े गए ठगों में मोनू कुमार, दयानन्द कुमार, रविकान्त कुमार और चन्दन कुमार शामिल है। पुलिस ने सूचना के आधार पर आजमगढ अंडरपास से हरहुआ जाने वाले रास्ते से इन शातिरों को गिरफ्तार किया है। चारों अभियुक्तों के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 132 एटीएम डेबिट कार्ड, 18 एटीएम मशीन से पैसा निकासी के लिए लगाने वाली पत्ती और औजार सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान चारों अभियुक्तों ने बताया है कि ये दो से ढाई वर्षों से इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहे थे।

जेवर एयरपोर्ट के रनवे की पहली लेयर का काम पूरा, जल्द शुरू होगा ट्रॉयल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post