UP News : आए दिन उत्तर प्रदेश पुलिस अपने गैर जिम्मेदाराना हरकतों के कारण चर्चाओं का हिस्सा बनी रहती है। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस की बदसलूकी का एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें बाराबंकी में नाली विवाद सुलझाने पहुंचे दरोगा जी के बोल अचानक बिगड़ गए और वो खुलेआम शिकायतकर्ता को मां-बहन की गालियां देने लगे। इतना ही नहीं दरोगा ने शिकायतकर्ता को डराते-धमकाते हुए गोली मारने की भी धमकी की।
मामला बाराबंकी के थाना मसौली के एक गांव का बताया जा रहा है। जहां नाली का विवाद सुलझाने गए थाना प्रभारी शिकायकर्ता को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए मारने की धमकी दी। SI का नाम यशकांत सिंह बताया जा रहा है जो मसौली थाना प्रभारी हैं। कहा जा रहा है कि शनिवार दोपहर यशकांत सिंह नाली विवाद सुलझाने गए थे लेकिन अचानक वो गाली-गलौज पर उतर आएं। वायरल हो रहे वीडियो में इंस्पेक्टर महिलाओं के सामने जमकर गालियां देते हुए गोली मारने की धमकी दे रहा है।
दो पक्षों में हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक बाराबंकी जिले के एक गांव में दो गुटों के बीच पानी निकासी को लेकर विवाद हो गया था। जिसकी शिकायत एसडीएम राम नगर को भी दी गई थी। जिसके बाद एसडीएम रामनगर के आदेश पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर नाली की खुदाई करवाते हुए पाइप भी डलवा दी गई थी। पाइप डलवाने के बाद विपक्षियों ने विरोध करते हुए फिर से विवाद शुरू कर दिया। जिसके बाद एक बार फिर पुलिस को इसकी शिकायत की गई। ऐसे में शानिवार को जब मौके पर थाना प्रभारी यशकांत पहुंचे तो, शिकायतकर्ता के परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रधान की मिलीभगत से विपक्षी लोग नाली को ढ़कवाने में लगे हैं। इस बात पर थाना प्रभारी का गुस्सा सातवें आसामान पर जा पहुंचा और वो शिकायतकर्ता को अपशब्द बोलते हुए गोली मारने की धमकी दे डाली।
पुलिस की हो रही जमकर फजीहत UP News
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बाराबंकी के वीडियो की चेतना मंच पुष्टि नहीं करता है, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग बाराबंकी पुलिस की जमकर फजीहत कर रही है। कहा जा रहा है कि इस पूरे मामले पर रामनगर के सीओ सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि, थाना प्रभारी द्वारा पीड़ित को धमकाने का वीडियो उनके संज्ञान में आया है। वीडियो की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। UP News
10 साल से मुर्दा हर साल आता था बैंक, मुर्दे ने लिया था लोन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।