UP News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले का एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में शख्स की इस हरकत को देखकर आप भी उस पर थू थू करेंगे। वायरल वीडियो में मौजूद शख्स बुजुर्ग दंपति को मारता हुआ दिख रहा है। शख्स की इस हरकत को देखकर लोगों में आक्रोश है और उत्तर प्रदेश पुलिस से आरोपी शक्स पर सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे है।
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले का है। यहां पर एक शक्स बुजुर्ग दंपति को ज़बरदस्ती माफी मंगवा रहा है और कही ले जाने के लिए कह रहा है। विरोध करने पर मौजूद शक्स आग बबूला हो गया और बुजुर्ग दंपति पर ज़ोरदार थप्पड़ बरसाने लगा। आरोपी शक्स ने बुजुर्ग दंपति की ऊर्म का भी लिहाज नहीं किया। यह पूरी घटना बुजुर्ग दंपति के घर में लगे CCTV कैमरे में क़ैद होगी।
शोर सुन आ गये लोग
बुजुर्ग दम्पत्ति को जब आरोपी ने थप्पड़ जड़ने शुरू किया तो शोर सुन आस पड़ोस के लोग भी मौक़े पर आ गये और गुस्साए युवक को रोकने का प्रयास किया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
विपक्ष हुआ हमलवार
इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट से एक बीजेपी पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के एक्स हैंडल से ट्वीट करके लिखा कि क्या पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष से एनओसी ले रही है ? शर्म कर लें सीएम योगी कि उनके संरक्षण में यूपी जंगलराज बन चुका है और यूपी में गुंडे बदमाशों को सीएम योगी का सीधा संरक्षण प्राप्त है और गुंडे बदमाश आमजन को मार रहे ,पीट रहे ,इज्जत लूट रहे ,डकैती लूटपाट कर रहे हैं। साथ ही लिखा वीडियो वायरल होने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
यूपी के बिजनौर में भाजपा नगर चेयरमैन के बेटे अभिनव सिंह ने बुजुर्ग दंपति पर किया हमला ,सबूतों के बावजूद पुलिस पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है👇
70 वर्षीय रिटायर्ड बैंक मैनेजर और उनकी पत्नी पर भाजपा नेता डा.बीरबल सिंह एवं बिजनौर नगर चेयरमैन के पुत्र अभिनव सिंह ने उनके घर… pic.twitter.com/FhsJ7aTybJ
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) July 25, 2024
कारगिल विजय दिवस के मौके पर डॉ. महेश शर्मा ने किया पौधारोपण
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।