UP News : समाजवादी पार्टी ने सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 11 और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने मुजफ्फरनगर, गाजीपुर जैसी अहम लोकसभा सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सपा ने हरेंद्र मलिक को टिकट दिया है। वहीं गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को टिकट दिया है।
UP News :
![UP News](https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2024/02/SP-List.jpg)
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने शाजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख लोकसभा सीट से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह बघेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, चंदौली से वीरेन्द्र सिंह और आंवला लोकसभा सीट से नीरज मौर्य को टिकट दिया है।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।