UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक बार फिर से शर्मसार हो गई है। उत्तर प्रदेश का सबसे सुरक्षित शहर माने जाने वाले लखनऊ में एक सरकारी कर्मचारी ने बहुत ही गंदी हरकत की है। गंदी हरकत करने वाला उत्तर प्रदेश के सरकारी विभाग उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग में लेखपाल के पद पर तैनात है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी में हुआ गंदा काम
हमारे उत्तर प्रदेश के ब्यूरो प्रमुख संदीप तिवारी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में कार से खींचकर युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि विरोध करने पर लेखपाल और उसके 3 साथियों ने युवती और उसके दोस्तों के साथ मारपीट भी की। हालांकि, युवती ने जैसे ही कंट्रोल-रूम को फोन किया तो आरोपी भाग निकले। पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार रात करीब 8 बजे की है। उत्तर प्रदेश पुलिस केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही है।
जनसुनवाई पोर्टल में दर्ज कराई थी शिकायत
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई इस घटना की पीडि़ता का कहना है कि आरोपी पहले भी उसके साथ अभद्रता कर चुके हैं। इसकी शिकायत जनुसनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई थी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाने के इंस्पेक्टर दीपक पाण्डेय ने बताया कि युवती के प्रार्थना-पत्र पर मारपीट और छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया है। जांच में पता चला कि दोनों पक्ष पहले से परिचित हैं। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
UP News
कार में बैठी थी पीडि़ता
पीडि़त युवती उत्तर प्रदेश के ही सीतापुर की रहने वाली है। वह विश्वासखंड के एलडीए मार्केट में काम करती है। पुलिस के मुताबिक युवती गुरुवार रात 8 बजे दोस्तों के साथ विभूतिखंड डीएलएफ के सामने कार में बैठी थी। तभी वरुण निगम, लेखपाल विक्की वर्मा, आकर्षित श्रीवास्तव, एकाग्र गुप्ता ने कार का दरवाजा खटखटाया। युवती ने गेट खोला तो आरोपी छेडख़ानी करने लगे। वहीं दोस्तों ने बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट करने लगे। यह मामला पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। UP News
उत्तर प्रदेश के एक गांव में हरेक मंगलवार को होता है चमत्कार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।