Saturday, 5 October 2024

कर्ज का भार न सह सका दंपत्ति, हरिद्वार पहुंचकर ली आखिरी सेल्फी, और फिर…

UP News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक व्यापारी…

कर्ज का भार न सह सका दंपत्ति, हरिद्वार पहुंचकर ली आखिरी सेल्फी, और फिर…

UP News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक व्यापारी ने अपनी पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है दोनों दंपती ने हरिद्वार में गंगा में कूदकर अपनी जान दे दी। आपको बता दें कि दंपति ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा था, जिसमें उन्होंने कर्ज का जिक्र किया और अपने जीवन को खत्म करने की बात लिखी थी। इस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि मरने वाले दंपति के दो मासूम बच्चे हैं।

कर्ज से परेशान थे दंपति UP News

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले इस सर्राफ व्यापारी का नाम सौरभ बब्बर है और उनकी पत्नी का नाम मोना बब्बर है। बताया जा रहा है व्यापारी पर करोड़ो कर्ज था, दोनों बाइक से करीब 100 किमी की दूरी तय कर हरिद्वार पहुंचे। फिर वहां आखिरी बार साथ में दोनों ने सेल्फी ली, और जो सुसाइड नोट लिखा था उसे अपने दोस्त के व्हाट्सएप पर सेंड कर दिया। इसके बाद गंगा में छलांग लगा दी। सौरभ के शव को बरामद कर लिया गया है जबकि मोना के शव अभी तक नहीं मिल पाया है उसकी तलाश जारी है।

ब्याज देते-देते सौरभ हो गया था परेशान

दरअसल व्यापारी सौरभ के ऊपर करोड़ों रुपये का कर्जा था, और वह ब्याज की किस्तों से परेशान हो गया था। मजबूरी में उन्होंने अपनी पत्नी मोना के साथ हरिद्वार की गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली। सौरभ ने सुसाइड नोट में लिखा कि कर्ज में डूबे हुए हैं, ब्याज दे-देकर परेशान हो गए हैं, अब हमसे और ब्याज नहीं दिया जाएगा। इसलिए मौत को गले लगाने जा रहे हैं। जहां से भी आत्महत्या करेंगे वहां से सेल्फी भेज देंगे। ‘

18 साल में हुई थी शादी

परिजनों के अनुसार, दंपति की शादी 18 साल पहले हुई थी और इनके दो बच्चे हैं। एक लड़की है जिसकी 12 साल की है। वहीं मरने वाले दंपति के पास एक  7 साल का है जो पैरों से दिव्यांग है। सौरभ किशनपुरा मार्केट में ज्वैलरी का काम करता था। साथ ही कमेटी सिस्टम (किस्तों पर पैसे उधार लेना) भी चलाते थे। बताया जा रहा है कि करीबन 5 कमेटियां सौरभ ने चला रखी थी। एक कमेटी में 200 मेंबर थे और एक मेंबर की 2 हजार की किस्त थी। सभी कमेटियों की मियाद पूरी हो चुकी थी और सभी को पैसे देना था।  UP News

नोएडा में पति-पत्नी की नोकझोंक पर हुई कव्वाली ने बांधा समां

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1