Thursday, 19 December 2024

उत्तर प्रदेश के CM योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

UP News : उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ को हाल ही में एक शख्स ने फोन पर जान से…

उत्तर प्रदेश के CM योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

UP News : उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ को हाल ही में एक शख्स ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस काफी सख्त हो गई थी और धमकी भरा कॉल करने वाले शख्स की जांच शुरू कर दी गई थी। ऐसे में पुलिस ने CM योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को धर दबोचा है। शख्स की पहचान अनिल के रूप में की गई है जिसे  बरेली से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने चलाया था तलाशी अभियान

बताया जा रहा है कि आरोपी अनिल ने आपातकालीन सेवा नंबर 112 पर फोन कर दावा किया था कि, वह 26 जनवरी को मुख्यमंत्री को गोली मार देगा। इसके अलावा उसने इज्जतनगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी और अन्य अधिकारियों को भी धमकी दी थी। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात को यह धमकी मिलने के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन आरोपी का फोन बंद था। हालांकि, पुलिस ने अनिल का पता लगाकर बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का मानसिक स्थिति और इरादे की जांच की जा रही है।

SHO ने क्या कहा?

इस मामले पर SHO ने बताया, ‘ पुलिस ने कहा कि अनिल ने शुरू में मंगलवार शाम को एक स्थानीय पीआरवी टीम के पास शिकायत दर्ज कराई, जिसमें दावा किया था कि उसके दोस्त ने उसकी मोटरसाइकिल उधार ली थी और वापस नहीं लौटा रहा है। हालांकि, जब उन्होंने उससे पूछताछ की, तो उसने गालियां देना शुरू कर दिया और धमकियां दीं। इसके बाद  रात करीब 11 बजे अनिल ने 112 नंबर पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी। UP News

महाकुंभ में अपनी दुकान लगाकर आप भी बन सकते हैं लखपति, ये काम करना जरूरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post