UP News : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) के एक स्कूल में ग्रामीणों की निगाह उस समय पड़ी जब स्कूल के अंदर से लगातार रोने-बिलखने की आवाज आ रही थी। स्कूल से रोने की आवाज आने से कई ग्रामीणों के पसीने छूट पड़े। जैसे-तैसे ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाते हुए आवाज का पीछा किया अचानक वहां का मंजर देखकर ग्रामीण सहम गए।
दरअसल सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के स्कूल से एक टीचर की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। सोनभद्र के एक स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ने वाली छात्रा क्लास रूम में ही रह गई और जिम्मेदार शिक्षक और स्टाफ स्कूल में ताला बंद कर अपने-अपने घर पहुंच गए। छुट्टी होने के बाद भी जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने परेशान होकर बच्ची की छानबीन शुरू कर दी।
टीचर की बड़ी लापरवाही
बताया जा रहा है कि दूसरी क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा क्लास रूम में ही छूट गई और जिम्मेदार टीचर भी बिना चेक किए कमरे और स्कूल के मेन गेट में ताला लगाकर अपने-अपने घरों की ओर चलते बने। इस दौरान बच्ची काफी डर गई और जोर-जोर से रोने लगी। जब ग्रीामीणों ने बच्ची की रोने-बिलखने की आवाज सुनी तो ग्रामीण स्कूल के बाहर इकट्ठे हो गए और इसकी जानकारी ग्रामीण प्रधान को दी। गांव प्रधान के कहने पर ग्रामीणों ने तुरंत स्कूल का ताला तोड़ा और बच्ची को वहां से बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद से बच्ची काफी सहम गई थी।
दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग
इधर स्कूल की छुट्टी होने के बावजूद बच्ची के घर ना पहुंचने तक परिजन काफी परेशान हो गए और उसे ढूढ़ने निकल पड़े। ग्रामीणों की सूचना पर आनन फानन में परिजन पहुंचे और बच्ची को लेकर घर चले गए। इस घटना से परिजनों और ग्रामीणों में काफी आक्रोश का माहौल पैदा हो गया है और उन्होंने दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। UP News
घूसखोरी करने वालों की अब खैर नहीं, विजिलेंस टीम ने फिर कर दिखाया बड़ा कमाल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।