Monday, 2 December 2024

नकली साधु बनकर लोगों को लगाते थे चूना, ग्रामीणों ने चप्पलों से की खातिरदारी

UP News : इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का मामला खूब चर्चाओं में बना हुआ है। दरअसल लखनऊ…

नकली साधु बनकर लोगों को लगाते थे चूना, ग्रामीणों ने चप्पलों से की खातिरदारी

UP News : इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का मामला खूब चर्चाओं में बना हुआ है। दरअसल लखनऊ में कुछ लोग साधु के वेश में घर-घर घूमकर लोगों को बेवकूफ बनाते थे। जब लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो लोगों ने ठगों को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोगों ने माथा पीट लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार ये घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महुरा सराईया गांव की बताई जा रही है। जहां कुछ ठगों ने अपना शातिर दिमाग लगाकर लोगों को लूटने का नया हथकंड़ा अपनाया था ताकि उनपर किसी को शक ना हो, लेकिन इन नकली बाबाओं का खेल ज्यादा दिन तक नहीं टिक सका और लोगों ने साधु के वेश में घूमकर ठगी करने वाले अपराधियों की जमकर कुटाई करते हुए सभी को पुलिस के हवाले कर दिया।

प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाते थे UP News

बताया जा रहा है कि साधु के वेश में घूमने वाले ये आरोपी भोले-भाले लोगों को प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर देते थे और बेहोश होने पर उनसे ठगी करते थे। वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि लोग साधु के वेश में छुपे ठगों पर एकजुट होकर चांटे और चप्पलों की बरसात कर रहे हैं। पिटाई के डर से ठग हाथ जोड़कर माफी भी मांग रहे हैं लेकिन इसके बावजूद लोग उन्हें नानी याद दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। देखे वीडियो…

मेरठ से ताल्लुक रखते हैं आरोपी

वीडियो में नजर आ रहे आरोपियों की पहचान अक्षय,राकेश, अमित और सागर के नाम से की गई है। जो मूल रूप से मेरठ निवासी हैं और लखनऊ जैसे बड़े शहर में लोगों को चूना लगाते हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी कई दिनों से इलाके में साधु का वेश लेकर चक्कर काट रहे हैं और प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर लोगों को लूट रहे हैं। इस मामले में डीसीपी ने बताया कि, शनिवार को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महुरा सराईया गांव में सुबह करीब 9 बजे साधु के वेश में अपराधी पकड़े गए हैं। फिलहाल चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है कि इन लोगों ने अब तक ऐसी कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है। UP News

गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, झुग्गी में रहने वालों पर बोला हमला

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post