Monday, 4 December 2023

UP News : स्कूटी और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्कूटी और ट्रक में हुई टक्कर में स्कूटी पर सवार तीन लोगों की…

UP News : स्कूटी और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्कूटी और ट्रक में हुई टक्कर में स्कूटी पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक में फंसी स्कूटी काफी दूर तक घिसटती चली गई।

UP News

Political : सोमवार को पिघल सकती है संसद में जमीं गतिरोध की बर्फ, शाह के बयान से मिले संकेत

पुलिस अधीक्षक आनंद के मुताबिक, कटरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव का रहने वाला रामदीन (40) अपनी भाभी सुरजा देवी (35) और तीन साल के भतीजे के साथ शुक्रवार देर रात रिश्तेदारी से लौट रहा था। आनंद ने बताया कि कटरा कस्बे में रामदीन की स्कूटी एक ट्रक से टकरा गई और उसमें फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गई।

UP News

UP News : सामने आई माफिया अतीक के परिवार की गन कुंडली, पत्नी शाइस्ता के पास 3 बंदूकें, पूरे परिवार में 7 हथियार

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी सवार तीनों लोगों को इलाज के लिए बरेली भेजा, लेकिन वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आनंद ने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश में जुटी है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Advertisement

Related Post