UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरादाबाद दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं। बता दें कि, उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर 25 से 27 मार्च तक विभिन्न विकास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में विशेष रूप से 27 मार्च को मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
मोबाइल के जरिए किया जा रहा संपर्क
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 1500 युवा उद्यमियों को विभिन्न सेक्टर में उद्यम स्थापित करने के लिए ऋण के चेक वितरित किए जाएंगे। उद्योग विभाग ने इन उद्यमियों को चिह्नित कर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पत्र भेजे हैं और मोबाइल के जरिए भी संपर्क किया जा रहा है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने अधिकारियों के साथ मुरादाबाद के बुद्धि विहार स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉलों की तैयारी का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि स्टॉल पर नियुक्त कर्मचारी पूरी जानकारी से लैस रहें, ताकि मुख्यमंत्री या अन्य जनप्रतिनिधियों के सवालों का सही और संतोषजनक जवाब दिया जा सके।
प्रशासन CM सुरक्षा को लेकर सख्त
सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो और यातायात सुचारू रूप से चले। सर्किट हाउस में भी मुख्यमंत्री की संभावित बैठक के लिए रंगरोगन का कार्य चल रहा है, ताकि बैठक के दौरान कोई असुविधा न हो। संयुक्त आयुक्त उद्योग, योगेश कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 1500 युवा उद्यमियों को ऋण के चेक वितरित किए जाएंगे और प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही हैं। UP News
आज कृषि के क्षेत्र में अव्वल नंबर पर उत्तर प्रदेश, आठ साल पूरे होने पर CM योगी…
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।