UP News : अगर आप होटल में खाना खाने जाते है तो थोड़ा सावधान हो जाएं। क्योंकि होटल वालों की लापरवाही आपको पनीर में चिकन टेस्ट दे देगी। दरअसल ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा के बड़े होटल का है। जहां ऑर्डर तो पनीर हुआ था, लेकिन उसमें चिकन की हड्डी भी निकल गई। जिसके बाद होटल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के एक होटल में सीनियर पीसीएस अफसर खाना खाने के लिए गए थे। उन्होंने खाने में कढ़ाई पनीर का ऑर्डर किया था, लेकिन उसमें चिकन की हड्डी भी निकल गईॉ। जिसके बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद अधिकारी ने होटल की शिकायत जिला प्रशासन से की। इस मौके पर खाद्य विभाग की टीम के साथ एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। फिर खाद्य विभाग की टीम ने खाने के सैंपल को जांच के लिए भेजा।
होटल करवाया सील
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अमरोहा की औद्योगिक नगरी गजरौला में नेशनल हाइवे 9 पर कई होटल हैं। यहां उत्तराखंड से सीनियर पीसीएस(PCS) अधिकारी श्रीश कुमार दिल्ली जा रहे थे। वे उत्तर प्रदेश के हाइवे पर स्थित हवेली होटल पर खाना खाने के लिए रुके। इस दौरान उन्होंने खाने में पनीर ऑर्डर किया था। जब होटल में पनीर परोसा गया तो खाने के दौरान उसमें चिकन हड्डी भी निकली। पनीर में चिकन की हड्डी देखते ही पीसीएस अधिकारी ने फौरान इसकी शिकायत जिला प्रशासन को कर दी।
शिकायत मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंच गई, साथ ही खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर सैंपल भरने लगी। पीसीएस अधिकारी को उड़ीसा में काउंटिंग में ऑब्जर्वर बनाया गया है। उन्हें दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर 2 जून को उड़ीसा पहुंचना था। इस मामले की शिकायत करने के बाद वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। फिलहाल खाद्य विभाग ने खाने के सैंपल भरने के बाद सीरीज होटल हवेली को सील करवा दिया है। UP News
जून की शुरुआत में मिली बड़ी खुशखबरी, इन सामानों के दाम में आई गिरावट
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।