Wednesday, 2 April 2025

योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा की कंपनी को दी करोड़ों रुपये की सब्सिडी

UP News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा की कंपनी को मोबाइल फोन बनाने के लिए करोड़ों…

योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा की कंपनी को दी करोड़ों रुपये की सब्सिडी

UP News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा की कंपनी को मोबाइल फोन बनाने के लिए करोड़ों रुपये की सब्सिडी दी है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने स्मार्ट फोन निर्माण की इकाई बनाने वाली ग्रेटर नोएडा की कंपनी को सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ग्रेटर नोएडा में स्मार्ट फोन निर्माण की इकाई बनाने के लिए ओप्पो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 120 करोड़ रुपये की सब्सिडी की मंजूरी दी है। बतादें कि ओप्पो कंपनी ने 2000 करोड़ के अनुमानित प्रोत्साहन की मांग की थी। 28 नवंबर, 2016 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निवेश पर प्रस्ताव किया गया था। 22 दिसंबर, 2016 को ओप्पो को कैपिटल सब्सिडी, स्टाम्प ड्यूटी, केंद्रीय बिक्री कर प्रतिपूर्ति, विद्युत शुल्क और ईएसआई और भविष्यनिधि की मद में सब्सिडी देने का फैसला लिया गया था। इसके क्रियान्वन के लिए यूपी इलेक्ट्रानिक्स कॉरपोरेशन ने 2 जनवरी, 2017 को लेटर आफ कम्फर्ट जारी किया था। UP News

प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूर कर लिया

जीएसटी आने के बाद वैट के बजाय नेट एसजीएसटी की प्रतिपूर्ति का शासनादेश 2 जून, 2022 को जारी किया गया। 22 फरवरी, 2019 को ओप्पो ने फोन बनाने शुरू कर दिए। 12 फरवरी, 2021 को दावे के सत्यापन के लिए निरीक्षण किया गया था। इसमें 1058 करोड़ के निवेश के सापेक्ष कुल निवेश 801 करोड़ रुपये पायां गया। इस पर 120.23 करोड़ सब्सिडी की संस्तुति की गई। इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूर कर लिया है। UP News

नोएडा की कंपनी के खाते से करोड़ों की साइबर धोखाधड़ी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post