UP News : उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार ने आज जनपद गौतमबुद्घनगर के 26 थानों में वीडियोवॉल का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 11 पिंक बूथ, 11 नई पुलिस चौकियां, दो थानों में ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट एवं पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय भवन का भी डीजीपी ने लोकार्पण किया। UP News
पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पर लोकार्पण कार्यक्रम हुआ
सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पर मंगलवार दोपहर लोकार्पण कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर गौतमबुद्घनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर, जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. रवि कुमार एमजी, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व यामाहा मोटर्स के कॉर्पोरेट डायरेक्ट अत्युशी नागाशिमा व गौतमबुद्घनगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस अवसर पर गौतमबुद्घनगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस आयुक्त ने गौतमबुद्घनगर में किए गए पुलिस सुधार तथा साइबर क्राइम व इंटरनेशनल लेवल पर हुए आयोजनों में पुलिस की भूमिका पर एक संक्षिप्त प्रजेंटेंशन भी दिया। UP News
उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को मुख्यमंत्री योगी पूरा कर रहे
इस अवसर पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पुलिसिंग व्यवस्था में पिछले 8 सालों में काफी बदलाव हुआ है। 2017 में पुलिस महकमे में 2.5 लाख पद खाली थे। पूरी पारदर्शिता के साथ यूपी पुलिस में भर्तियां की गई और अब केवल 50 हजार रिक्तियां ही बची हैं। उन्होंने कहा कि कोविड और कुंभ के दौरान पुलिस ने जो सेवा की वह सारी दुनिया ने देखी है। कोविड में बिना प्रशिक्षण के ही पुलिसकर्मियों ने अपनी सेवाएं दीं। डॉयल-112 में तैनात गाडिय़ों ने लोगों के घरों तक सब्जियां और दवाईयां तक पहुंचाई। वहीं हाल ही में प्रयागराज में सम्पन्न हुए महाकुंभ को सफलतापूर्वक मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में यूपी पुलिस ने सफल कराया।
श्रद्घालुओं को पूरी सुरक्षा के साथ पुलिस ने स्नान कराया
डीजीप ने कहा कि महाकुंभ के दौरान सामान्य पुलिसकर्मी के पास केवल सीटी, रस्सी व लाउडलोवर था। 45 दिनों तक 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्घालुओं को पूरी सुरक्षा के साथ पुलिस ने स्नान कराया। डीजीपी ने बताया कि पिछले 8 वर्षों में यूपी पुलिस ने 90 हजार से ज्यादा लोगों को सजा दिलवार्ई है जिनमें 65 अपराधियों को मृत्यु दंड मिला है। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को मजबूत किया गया है। साथ ही महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश पूरे देश में नम्बर-1 है। डीजीपी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब दस्यु और माफिया मुक्त हो चुका है। कानून व्यवस्था के मजबूत होने के बाद गौतमबुद्घनगर सहित राज्य के दूसरे हिस्सों में निवेश आया है।
घरों पर बुलडोजर चलाना अंतरात्मा को झकझोरने वाला, सुप्रीम फटकार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।