Monday, 2 December 2024

बड़ी खबर : यूपी पुलिस भर्ती की तारीखों का ऐलान, 60244 पदों पर होगी भर्ती

UP Police Constable Exam: उत्तर प्रदेश से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि उत्तर प्रदेश…

बड़ी खबर : यूपी पुलिस भर्ती की तारीखों का ऐलान, 60244 पदों पर होगी भर्ती

UP Police Constable Exam: उत्तर प्रदेश से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा की नई तारीख का ऐलान हो गया है। बताया जा रहा है लिखित परीक्षा का आयोजन 23 से 31 अगस्त तक होगा। वहीं इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बोर्ड निर्धारित समय पर एडमिट जारी कर देगा। दरअसल पहले यह परीक्षा 17 और 18 फरवरी को हने वाली थी, लेकिन पेपर लीक होने कारण एग्जाम को रद्द कर दिया गया था।

UP Police Constable Exam

आपको बता दें कि यह भर्ती बोर्ड की तरफ सेआरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को करने का निर्णय लिया गया है। पेपर लीक होने कारण परीक्षा कैंसिल कर दिया गया और सीएम योगी ने 6 महीने के अंदर दोबारा से परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया था।

कितने शिफ्ट में होगा परीक्षा?

बता दें जारी शेड्यूल के अनुसार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो शिफ्टों में होगा। हर पाली की परीक्षा में 5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे पाएंगे। एग्जाम में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड दिखाकर इस सुविधा का फायदा ले सकते है।

कैसे होगा चयन?

वहीं लिखित परीक्षा का आयोजन भर्ती बोर्ड की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक किया जाएगा। कांस्टेबल के पदों पर चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आगे की चयन के लिए बुलाया जाएगा।

पहले हुई धक्का-मुक्की फिर चले लात-घूंसे, कांवड़ यात्रा के दौरान हुआ घमासान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post