पुलिस ने बावरिया गैंग के 8 बदमाशों को किया लंगड़ा

locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 JAN 2024 04:59 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश का चंदौली जिले में पुलिस और बावरिया गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बावरिया गैंग के 8 बदमाश लंगड़े हो गए है। जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए सप्ताल में भर्ती कराया है।

UP News

दरअसल चंदौली जिले में गुरुवार देर रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस और बावरिया गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दोनों जगह 8 बदमाश घायल हो गए है, जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं। वे शातिर किस्म के डकैत बताये जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इन दोनों मुठभेड़ में कुछ बदमाश मौका पाकर फरार भी हो गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।

रेकी करने के बाद लूट करते थे बदमाश

आपको बता दें कि  पिछले दिनों चंदौली जिले की अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में चोरी की नीयत से बदमाशों ने सेंध मारी की थी। जहां घर के लोगों के जाग जाने के बाद इन बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की थी। घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश मौके फरार हो गए थे। इस घटना के बाद चंदौली की पुलिस अलर्ट मोड पर थी और इस गैंग की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि इस गैंग के सदस्य अलीनगर थाना क्षेत्र और सकलडीहा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इन दोनों थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी। साथ ही आसपास के थाने की फोर्स को भी बुला लिया।

भोजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई मुठभेड़

पहली मुठभेड़ सकलडीहा थाना क्षेत्र की भोजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास देर रात करीब 2:30 बजे के आसपास हुई। जहां एक बाग में अस्थाई झोपड़ी बनाकर रह रहे बदाशों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में की गई फायरिंग में चार बदमाश घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी सकलडीहा में भर्ती कराया। जहां से सभी को पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल बदमाशों में बाबू सिंह काकू, बिजेंद्र, महेंद्र, लालू सभी थाना मिलकिया शाहजहांपुर के रहने वाले है। वहीं सकलडीहा इलाके में हुई मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस की टीम फरार अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

अलीनगर क्षेत्र में हुई दूसरी मुठभेड़

वहीं दूसरी मुठभेड़ देर रात करीब साढ़े तीन बजे के आसपास अलीनगर थाना क्षेत्र के भूपौली रिंग रोड के पास हुई। बदमाशों ने पुलिस से बचने और भागने की फिराक में फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में एक गोली अलीनगर इंस्पेक्टर की गाड़ी में लगी। जिसके जवाब में पुलिस टीम की फायरिंग में चार बदमाश घायल हो गए। जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। घायल बदमाशों में पर्वत गोसाई, बाबू गोसाई, मोहनपाल, महिपाल शामिल है। ये सभी बदमाश शाहजहांपुर जिले के निवासी है।

फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश शाहजहांपुर के रहने वाले हैं, और बावरिया गैंग से जुड़े हैं। ये चोरी और लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं, और विरोध करने पर पीड़ित लोगों के साथ मारपीट करते हैं। इन सभी बदमाशों पर आस पास के जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। फरार हुए उनके साथियों की तलाश के लिए भी टीम गठित कर दी गई है।

UP News एसपी ने दी मामले की जानकारी

इन दोनों मुठभेड़ के मामले को लेकर एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि चंदौली पुलिस के थाना सकलडीहा और थाना अलीनगर क्षेत्रों में अलग-अलग हुई मुठभेड़ में आठ अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। ये बदमाश दिन में रेकी करते थे, और रात में दुकानों और घरों में सेंध लगाकर चोरी किया करते थे। हाल ही में इन्होंने अलीपुर के पचपेड़वा के एक घर में सेंध लगाई थी। दुकानदार और मकान मालिक के जाग जाने पर उन्हें मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इन अपराधियों के द्वारा कई अन्य गंभीर वारदातों को अंजाम दिया गया है। अभी इनके विस्तृत आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। साथ ही जो इनके फरार साथी हैं, उनकी भी तलाश की जा रही है।

पड़ोसी किशोरी पर बार बार आ रहा युवक का दिल, फिर लेकर भागा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

यूपी का ये जांबाज़ सीओ एक बार चर्चाओं में, जाने क्या है वजह

locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 JAN 2024 04:00 PM
bookmark
UP News : रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। प्रदेश में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक बुलाई जा रही है। जिसमें सभी धर्मों और वर्गों के लोग शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में संवेदनशील माने जाने वाले उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भी एक बैठक बुलाई गई।

UP News

इस बैठक के बाद सीओ का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में सीओ ने अराजक तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इतनी खुशामद और बातचीत के बाद भी जो हमें डिस्टर्ब करेगा तो फिर हम उसका कायदे से इलाज करेंगे।

'जो हमें डिस्टर्ब करेगा तो फिर उसका इलाज कर देंगे हम'

दरअसल अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए संभल जिले में भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह अलर्ट हैं। इसको लेकर बीते दिन पुलिस अफसरों ने सभी वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि उस दिन यानि 22 जनवरी को, कोई नाच रहा है या गा रहा है तो उसे करने दें। अगर आप नहीं सुन सकते है तो साइड हो जाइए। यही उम्मीद करूंगा कि सबका सहयोग मिलेगा। केवल बातों से नहीं बल्कि करके भी दिखाएंगे। इसके साथ ही सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि अगर कोई कुछ करने की कोशिश भी करेगा तो, वह चाहकर भी नहीं कर पाएगा। फिर भी अगर इतनी खुशामद के बाद जो हमें डिस्टर्ब करेगा तो फिर उसका इलाज कर देंगे हम।

UP News

कौन है सीओ अनुज चौधारी?

संभल में सीओ के पद पर तैनात अनुज चौधरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर जिले के बढेडी गांव के रहने वाले है। अनुज चौधरी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहलवान रहे हैं। अनुज चौधरी 84 किलोग्राम भार वर्ग में वह 13 साल तक राष्ट्रीय चैंपियन रहे। आपको बता दे कि अनुज चौधरी को साल 2005 में अर्जुन अवार्ड भी मिल चुका है। वहीं अनुज चौधरी प्रो कुश्ती लीग के वह ब्रांड एंबेसेडर भी रहे हैं। कुश्ती के अलावा अनुज चौधरी को मॉडलिंग का शौक है। यह बात अलग है कि वह यूपी पुलिस के दबंग डीएसपी हैं। आपको बता दें कि अनुज चौधरी को दर्जन भर कुश्ती प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक मिल चुका है। वह देश ही नहीं नहीं विदेश में भी कुश्ती प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। अनुज चौधरी ने जर्मनी, अमेरिका, पौलेंड, दक्षिणी कोरिया, ईरान, थाइलैंड, नेपाल, स्पेन, कनाडा, बुल्गारिया और मिस्र में भी कुश्ती लड़ी हैं। आज वह पहलवानी की बदौलत ही पुलिस विभाग में अफसर के पद तैनात हैं।

नोएडा में 40 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही 4 लोगों की जिंदगी, महिला बेहोश

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

यूपी में गन्ना मूल्य बढ़ाने पर राकेश टिकैत ने योगी सरकार को दी ये सलाह

locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 JAN 2024 04:00 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग में यूपी में गन्ने के भाव में 20 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाए जाने की घोषणा की गई है। गन्ने का यह बढ़ा हुआ भाव सभी तीनों प्रजातियों पर लागू होगा। योगी सरकार द्वारा गन्ने के मूल्य में बढ़ोत्तरी किए जाने पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यूपी की योगी सरकार को किसानों की भलाई के लिए एक सलाह दी है।

UP News in hindi

योगी सरकार द्वारा गन्ने का भाव बढ़ाए जाने पर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसी भी सरकार को किसानों की परवाह नहीं है। खेती करना लगातार महंगी हो रही है। कृषि यंत्रों, कीटनाशक, जुताई, डीजल समेत अन्य चीजों के दाम बढ़े हैं। छोटी जोत के किसानों के लिए हालात विकट हैं।

टिकैत बंधुओं ने कहा सरकार ने गन्ने के भाव में बीस रुपये बढ़ाए हैं, जो पर्याप्त नहीं है। यह बढ़ोत्तरी लाभकारी मूल्य नहीं है। इस दाम से किसान की आय दोगुनी नहीं हो सकती। भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को और अधिक राहत दिए जाने की जरूरत थी।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि पिछले साल भी गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी, इस बार कम से कम हरियाणा और पंजाब जितना गन्ने का भाव तो होना चाहिए था।

रवि काना की फैक्ट्री से मिले दस्तावेज खोलेंगे गहरे राज, उड़ जाएगी नेताओं की नींद

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।