उत्तर प्रदेश के मेरठ में दलित महिला की हत्या से सनसनी, भारी पुलिस तैनात
परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने बेटी को अगवा करने की कोशिश के दौरान महिला पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

UP News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दलित महिला की मौत और उसकी बेटी के लापता होने से हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। । मामला सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव का बताया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने बेटी को अगवा करने की कोशिश के दौरान महिला पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बेटी की बरामदगी तक अंतिम संस्कार से इनकार
मृतक महिला के परिजन और दलित समाज के लोग शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक लापता बेटी को सुरक्षित बरामद नहीं किया जाता, तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा। प्रशासनिक अधिकारी लगातार परिजनों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन गांव में तनाव बना हुआ है और माहौल काफी संवेदनशील बताया जा रहा है।
पुलिस की 10 टीमें सक्रिय
मेरठ पुलिस के अनुसार, प्राथमिकता लापता लड़की की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी है। इसी के तहत 10 टीमों को अलग-अलग दिशा में लगाया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में हत्या से जुड़ी धाराएं जोड़ी गई हैं और हर पहलू से जांच आगे बढ़ रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन की ओर से जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी गांव पहुंचे। DM और SSP सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर डटे हैं। एहतियात के तौर पर आसपास के थानों से भी फोर्स बुलाई गई है ताकि कानून-व्यवस्था बिगड़ने न पाए।
दोनों पक्षों के अपने-अपने दावे
उत्तर प्रदेश के मेरठ में इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की कहानियां अलग-अलग सामने आ रही हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि बेटी को अगवा किए जाने का महिला ने विरोध किया तो उसी दौरान हमला हुआ। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से पूरी घटना को अलग तरीके से बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले कॉल डिटेल्स, घटनास्थल की जांच, उपलब्ध साक्ष्य और गवाहों के बयानों के आधार पर हर एंगल से पड़ताल की जा रही है। UP News
UP News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दलित महिला की मौत और उसकी बेटी के लापता होने से हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। । मामला सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव का बताया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने बेटी को अगवा करने की कोशिश के दौरान महिला पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बेटी की बरामदगी तक अंतिम संस्कार से इनकार
मृतक महिला के परिजन और दलित समाज के लोग शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक लापता बेटी को सुरक्षित बरामद नहीं किया जाता, तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा। प्रशासनिक अधिकारी लगातार परिजनों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन गांव में तनाव बना हुआ है और माहौल काफी संवेदनशील बताया जा रहा है।
पुलिस की 10 टीमें सक्रिय
मेरठ पुलिस के अनुसार, प्राथमिकता लापता लड़की की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी है। इसी के तहत 10 टीमों को अलग-अलग दिशा में लगाया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में हत्या से जुड़ी धाराएं जोड़ी गई हैं और हर पहलू से जांच आगे बढ़ रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन की ओर से जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी गांव पहुंचे। DM और SSP सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर डटे हैं। एहतियात के तौर पर आसपास के थानों से भी फोर्स बुलाई गई है ताकि कानून-व्यवस्था बिगड़ने न पाए।
दोनों पक्षों के अपने-अपने दावे
उत्तर प्रदेश के मेरठ में इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की कहानियां अलग-अलग सामने आ रही हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि बेटी को अगवा किए जाने का महिला ने विरोध किया तो उसी दौरान हमला हुआ। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से पूरी घटना को अलग तरीके से बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले कॉल डिटेल्स, घटनास्थल की जांच, उपलब्ध साक्ष्य और गवाहों के बयानों के आधार पर हर एंगल से पड़ताल की जा रही है। UP News

















