यूपी में छात्रसंघ चुनावों की वापसी के संकेत, डिप्टी सीएम का बड़ा बयान
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्पष्ट किया है कि वे छात्रसंघ चुनाव कराए जाने के समर्थक हैं और इस दिशा में प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो इस विषय पर मुख्यमंत्री से भी बातचीत की जाएगी।

UP News : उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर एक बार फिर उम्मीद जगी है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्पष्ट किया है कि वे छात्रसंघ चुनाव कराए जाने के समर्थक हैं और इस दिशा में प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो इस विषय पर मुख्यमंत्री से भी बातचीत की जाएगी।
छात्र राजनीति ने उनके जीवन को दिशा दी है
ब्रजेश पाठक यह बयान रविवार को आगरा स्थित डायट आॅडिटोरियम में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बृज प्रांत के 66वें अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में दे रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति ने उनके जीवन को दिशा दी है और लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े उनके अनुभव आज भी उनके लिए प्रेरणास्रोत हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में छात्र राजनीति राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में हर वर्ष एबीवीपी को मिल रही सफलता यह दर्शाती है कि देश की युवा शक्ति राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ मजबूती से खड़ी है।
समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला
इस दौरान उन्होंने विपक्ष, विशेषकर समाजवादी पार्टी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम जैसे राष्ट्रगीत को लेकर सपा नेताओं की असहजता उनकी सोच को उजागर करती है। उनके अनुसार, राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर सपा का रवैया हमेशा नकारात्मक रहा है। एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर उठ रहे सवालों पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रक्रिया में किसी योग्य मतदाता का नाम नहीं हटाया गया है। जिन लोगों की पहचान या ठिकाना स्पष्ट नहीं था, वही सूची से बाहर हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार में एसआईआर के बाद हुए चुनावों में भाजपा गठबंधन को भारी जनसमर्थन मिला और यही वजह है कि विपक्ष बेचैन है।
प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी
भविष्य की राजनीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 70 से 80 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी और जनता सपा के कथित गुंडाराज को स्वीकार नहीं करेगी। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, एमएलसी वागीश पाठक, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ. निधि बहुगुणा, प्रांत अध्यक्ष सौरभ सेंगर, प्रांत मंत्री आनंद कठेरिया और प्रांत सह मंत्री पायल गिहार सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
UP News : उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर एक बार फिर उम्मीद जगी है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्पष्ट किया है कि वे छात्रसंघ चुनाव कराए जाने के समर्थक हैं और इस दिशा में प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो इस विषय पर मुख्यमंत्री से भी बातचीत की जाएगी।
छात्र राजनीति ने उनके जीवन को दिशा दी है
ब्रजेश पाठक यह बयान रविवार को आगरा स्थित डायट आॅडिटोरियम में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बृज प्रांत के 66वें अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में दे रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति ने उनके जीवन को दिशा दी है और लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े उनके अनुभव आज भी उनके लिए प्रेरणास्रोत हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में छात्र राजनीति राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में हर वर्ष एबीवीपी को मिल रही सफलता यह दर्शाती है कि देश की युवा शक्ति राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ मजबूती से खड़ी है।
समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला
इस दौरान उन्होंने विपक्ष, विशेषकर समाजवादी पार्टी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम जैसे राष्ट्रगीत को लेकर सपा नेताओं की असहजता उनकी सोच को उजागर करती है। उनके अनुसार, राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर सपा का रवैया हमेशा नकारात्मक रहा है। एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर उठ रहे सवालों पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रक्रिया में किसी योग्य मतदाता का नाम नहीं हटाया गया है। जिन लोगों की पहचान या ठिकाना स्पष्ट नहीं था, वही सूची से बाहर हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार में एसआईआर के बाद हुए चुनावों में भाजपा गठबंधन को भारी जनसमर्थन मिला और यही वजह है कि विपक्ष बेचैन है।
प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी
भविष्य की राजनीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 70 से 80 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी और जनता सपा के कथित गुंडाराज को स्वीकार नहीं करेगी। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, एमएलसी वागीश पाठक, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ. निधि बहुगुणा, प्रांत अध्यक्ष सौरभ सेंगर, प्रांत मंत्री आनंद कठेरिया और प्रांत सह मंत्री पायल गिहार सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।












